G-20 Summit: 'विश्वोत्सव' के पहले दिन ही रच गया इतिहास, सेशंस में बहुत कुछ हुआ खास; जानें- बड़ी बातें

G-20 Summit 2023: सबसे रोचक बात है कि सेशन के अंत तक इन धमाकेदार घोषणाओं के चलते भारत की जी-20 अध्यक्षता को दुनिया की अब तक की सबसे सफल प्रेसीडेंसी में से एक माना जा रहा है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

G-20 Summit 2023: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार (नौ सितंबर, 2023) को जी-20 सम्मेलन का आगाज हुआ। तय एजेंडे के तहत सत्र हुए और इनसे इतर अलग-अलग मुल्कों के राष्ट्राध्यक्षों की 30 से अधिक द्विपक्षीय भेंट हुईं, जबकि रात को सदस्य मुल्कों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रिभोज आयोजित किया गया। आइए, जानते हैं कि इस विश्वोत्सव के पहले दिन क्या-कुछ बड़ा और अहम हुआ?:

जी-20 के पहले और दूसरे सत्र की बड़ी बातें
  • अफ्रीकी संघ विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के ग्रुप जी20 का स्थायी सदस्य बना
  • हाल के बरसों में बढ़ी विश्वास की कमी को सदस्य देशों के बीच अधिक सहयोग से दूर करना होगा
  • यूएस, भारत, सऊदी अरब, खाड़ी और अरब देशों और यूरोपीय संघ को जोड़ने वाले व्यापक रेल और शिपिंग कनेक्टिविटी नेटवर्क का ऐलान हुआ
  • सबसे विवादित मसलों में शामिल ‘नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन' को चीन और रूस के साथ सहमति से अपनाया गया
  • घोषणापत्र के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैंः
1- मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास

2- SDGs पर प्रगति में तेजी लाना

3- सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता

End Of Feed