Gaganyaan Mission Launching date: गगनयान मिशन के पहले टेस्ट व्हीकल की लॉन्चिंग होगी जल्द, इसरो ने बता दिया समय

Gaganyaan Mission Launching date: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक प्रमुख अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के महत्वाकांक्षी प्रथम मानव अंतरिक्ष उड़ान उपक्रम गगनयान के पहले परीक्षण यान को एक या दो महीने में भेजा जाएगा। इसरो के अधिकारियों के अनुसार यह गगनयान कार्यक्रम के चार ‘एबॉर्ट मिशन’ में से पहला होगा।

मिशन गगनयान को सफल बनाने में जुटा इसरो (फोटो- ISRO)

Gaganyaan Mission Launching date: गगनयान मिशन को सफल बनाने के लिए इसरो पूरा तैयारी के जुटा है। मिशन गगनयान के 3 चरण कंप्लीट हो चुके हैं, अब चौथे की बारी है। मिशन गगनयान के चौथे चरण यानि कि टेस्ट व्हीकल का परीक्षण किया जाना है, जो अगले एक या दो महीने में किए जाने की उम्मीद है।

चार एबॉर्ट मिशन में से पहला होगा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के एक प्रमुख अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि भारत के महत्वाकांक्षी प्रथम मानव अंतरिक्ष उड़ान उपक्रम गगनयान के पहले परीक्षण यान को एक या दो महीने में भेजा जाएगा। इसरो के अधिकारियों के अनुसार यह गगनयान कार्यक्रम के चार ‘एबॉर्ट मिशन’ में से पहला होगा।

एक के बाद एक चरण

पहले परीक्षण यान मिशन ‘टीवी-डी1’ के बाद दूसरे परीक्षण यान मिशन ‘टीवी-डी2’ को भेजा जाएगा जो गगनयान का पहला चालकदल रहित मिशन (एलवीएम3-जी1) होगा। परीक्षण यान मिशनों की दूसरी शृंखला के तहत टीवी-डी3 और डी4 मिशन तथा एलवीएम3-जी2 मिशन को रोबोटिक पेलोड के साथ अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। अधिकारियों के अनुसार सफल परीक्षण यान और चालक दल रहित मिशनों के परिणामों के आधार पर चालक दल के साथ मिशन भेजने की योजना बनाई जाएगी।

End Of Feed