'पहले भी हो चुके हैं ऐसे प्रयास लेकिन रिजल्ट हमेशा एक सा रहा है', पायलट-गहलोत सुलहनामे पर BJP का तंज

Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot News : शेखावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचती में कहा, 'एक तरफ दिल्ली में सुलह कराने की कोशिश की जाती है तो दूसरी तरफ सीकर में दोनों नेताओं के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी कलह बहुत ज्यादा है। इस तरह की सुलह की कोशिशें नाकाफी हैं। इसके पहले भी सकारात्मक संदेश देने के लिए इसी तरह के कदम उठाए गए लेकिन नतीजा हमेशा एक का सा रहा है।'

sachin pilot

राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे।

Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई कांग्रेस आलाकमान के दखल के बाद फिलहाल थम गई है। कांग्रेस का दावा है कि उसने अपने दोनों दिग्गज नेताओं में सुलह करा दिया है और पार्टी राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस के इस दावे पर अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को कहा कि इस तरह के प्रयास पहले भी हुए हैं लेकिन नतीजा हमेशा एक सा रहा है। शेखावत ने कहा कि यह एकजुटता क्या आगे बनी रहेगी, इसका हमें इंतजार करना होगा।

आपको फिर से वही सब देखने को मिलेगा-शेखावत

शेखावत ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचती में कहा, 'एक तरफ दिल्ली में सुलह कराने की कोशिश की जाती है तो दूसरी तरफ सीकर में दोनों नेताओं के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। राजस्थान कांग्रेस में अंदरूनी कलह बहुत ज्यादा है। इस तरह की सुलह की कोशिशें नाकाफी हैं। इसके पहले भी सकारात्मक संदेश देने के लिए इसी तरह के कदम उठाए गए लेकिन नतीजा हमेशा एक का सा रहा है। आप थोड़ा इंतजार करिए। कुछ दिनों में आपको फिर से वही सब देखने को मिलेगा।'

'अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं सीएम'

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'सचिन पायलट, अशोक गहलोत के बीच जारी लड़ाई पर मैं कुछ कहना नहीं चाहता हूं लेकिन इससे राजस्थान के विकास और लोगों का काफी नुकसान हुआ है। इस आपसी लड़ाई के चलते राजस्थान के प्रमुख अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। राज्य में कानून-व्यवस्था खराब है। विकास की रेस में राज्य पिछड़ गया है। लेकिन प्रदेश के लोगों ने इस बार सरकार बदलने का मन बना लिया है।'

सोमवार को खरगे के आवास पर हुई बैठक

कांग्रेस का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। दोनों नेताओं के बीच यह सहमति कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर सोमवार को हुई एक अहम बैठक में बनी। इस बैठक में राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। ठक के बाद केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'विधानसभा चुनाव हमने साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। राजस्थान में निश्चित रूप से हम जीत हासिल करेंगे। अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमत हुए हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited