ऋषिकेश में गंगा का रौद्र रूप, बारिश के रेड अलर्ट के बाद रोकी गई चारधाम यात्रा; देखें कैसा है हाल
Uttarakhand Weather: ऋषिकेश में गंगा नदी का रौद्र अवतार दिख रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद भी लोग स्नान करते दिखे। वहीं मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया तो, चारधाम यात्रा रोक दी गई है। यात्रियों से आग्रह किया गया है कि ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों।
उफान पर गंगा नदी।
Rishikesh News: देशभर के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ ने लोगों की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है। जहां उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है, तो वहीं भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश में गंगा नदी का रौद्र अवतार देखा जा सकता है।
जलस्तर बढ़ने के बाद भी स्नान करते दिखे लोग
बारिश का रेड अलर्ट, खतरे से खाली नहीं चारधाम यात्रा
उत्तराखंड मौसम विभाग ने पहाड़ों में रविवार को बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है। जिसके चलते राज्य सरकार ने आज की यात्रा स्थगित करती है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है है, जिसको लेकर सरकार यात्रों को सुरक्षित बनाने के लिए आश्वस्त दिखाई दे रही है। लगातार सरकार कोशिश कर रही है कि यात्रा करने से यात्री बचें। वहीं मौसम युद्ध वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय चारधाम यात्रा करना खतरे से खाली नहीं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने 24 घंटे के लिए यात्रा को बंद कर दिया है।
भारी बारिश की चेतावनी के कारण चारधाम यात्रा रोकी गई
उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में सात और आठ जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने संबंधी मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मद्देनजर चारधाम यात्रा रविवार को अस्थायी रूप से रोक दी गई। गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने गढ़वाल मंडल में सात और आठ जुलाई को भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है, इसके मद्देनजर सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाता है कि वे सात जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम यात्रा के लिए रवाना न हों।
पहाड़ी इलाकों में हो रहा भूस्खलन, जानें कहां कैसी स्थिति
उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर निकल चुके हैं उन्हें मौसम ठीक होने तक उसी स्थान पर रुकना चाहिए जहां वे अभी हैं। पिछले कुछ दिन से उत्तराखंड के विभिन्न भागों में भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है तथा बद्रीनाथ जाने वाला राजमार्ग कई स्थानों पर पहाड़ी से नीचे गिर रहे मलबे के कारण अवरुद्ध हो गया है।
चमोली जिले में शनिवार को भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिर रही चट्टानों की चपेट में आने से हैदराबाद के दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। दोनों मोटरसाइकिल से बद्रीनाथ से लौट रहे थे। उत्तराखंड में नदियां भी उफान पर हैं। जोशीमठ के पास विष्णु प्रयाग में अलकनंदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, अलकनंदा विष्णु प्रयाग में धौली गंगा में मिल जाती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आयुष सिन्हा author
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited