Ganga Vilas Cruise Updates: क्रूज को हरी झंडी दिखाने के साथ पीएम मोदी ने किया टेंट सिटी का भी उद्घाटन
Ganga Vilas Cruise Updates: क्रूज को हरी झंडी दिखाने के साथ पीएम मोदी ने किया टेंट सिटी का भी उद्घाटन
Ganga Vilas Cruise Launch News in Hindi, Ganga Vilas Cruise Ship Booking, Ticket Price, Route Map Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज 'गंगा विलास' को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को हरी झंडी दिखाई। गंगा विलास क्रूज वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगा। यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ और फिर बांग्लादेश तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा। यह 51 दिनों तक अपने सफर में रहेगा। इस क्रूज की खासियत ये है कि ये वाराणसी में ही बना है. इसमें फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।।पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी में बनाए गए टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। क्रूज के फ्लैग ऑफ यानि उद्घाटन से संबंधित तमाम अपडेट्स हम आपको यहां दे रहे हैं-
50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा
एमवी गंगा विलास क्रूज के सफर को भारत की खूबियां दर्शाने की मंशा के साथ तय किया गया है। इस लंबी यात्रा में यह क्रूज विश्व धरोहर स्थलों, राष्ट्रीय उद्यानों, नदी घाटों और बिहार में पटना, झारखंड में साहिबगंज, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांग्लादेश में ढाका और असम में गुवाहाटी जैसे प्रमुख शहरों सहित 50 पर्यटन स्थलों से होकर गुजरेगा।टेंट सिटी का भी किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन किया और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं का दोहन करने के लिए गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी की परिकल्पना की गई है। यह परियोजना शहर के घाटों के सामने विकसित की गई हैविदेशी पर्यटक ने कही ये बात
एमवी गंगा विलास पर सवार एक विदेशी पर्यटक ने कहा, 'क्रूज एकदम नया है और बेहतरीन चालक दल के साथ विशिष्ट दल है। कमरे परिपूर्ण हैं। हम यहां से गंगा नदी की लंबाई और फिर अगले 5 हफ्तों में ब्रह्मपुत्र नदी को कवर करेंगे।'लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है- मोदी
ये गंगा विलास क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा और जो लोग भारत के समृद्ध खान-पान का अनुभव लेना चाहते हैं उनके लिए भी ये बेहतरीन अवसर है। यानी भारत की विरासत और आधुनिकता का अद्भुत संगम हमें इस यात्रा में देखने को मिलेगा। 2014 में सिर्फ 5 राष्ट्रीय जलमार्ग भारत में थे, आज 24 राज्यों में 111 राष्ट्रीय जलमार्गों को विकसित करने का काम हो रहा है। इनमें से लगभग दो दर्जन जलमार्गों पर सेवाएं चल रही हैं- पीएम मोदीअब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे- पीएम मोदी
क्रूज़ टूरिज्म का ये नया दौर इस क्षेत्र में हमारे युवा साथियों को रोजगार-स्वरोजगार के नए अवसर देगा। विदेशी पर्यटकों के लिए तो ये आकर्षण होगा ही, देश के भी जो पर्यटक पहले ऐसे अनुभवों के लिए विदेश जाते थे… वो भी अब पूर्वी-उत्तर पूर्वी भारत का रुख कर पाएंगे। ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, प.बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा। ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है-पीएम मोदीGanga Vilas Cruise: तेजस्वी यादव ने कहा- पर्यटकों को का संस्कृति से होगा परिचय
क्रूज राज्य के 6 स्थलों बक्सर, छपरा, पटना, सिमरिया, मुंगेर, सुल्तानगंज और कहलगांव में रुकेगा। क्रूज के बिहार से गुजरने पर पर्यटकों का संस्कृति और इतिहास से परिचय होगा। यात्रा को सुगम और गतिमान बनाने के लिए जिलों में एक-एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं: बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादवनदी जल यात्रा को लेकर पीएम ने कही ये बात
आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं: एमवी गंगा विलास क्रूज शिप का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीGanga Vilas Cruise: PM ने किया उद्घाटन
गंगा नदी पर दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज सेवा की शुरुआत एक ऐतिहासिक क्षण है। यह भारत में पर्यटन के एक नए युग की शुरुआत करेगा: पीएम नरेंद्र मोदीGanga Vilas Cruise: योगी ने किया स्वागत
आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज यात्रा के लिए सभी स्वीडिश यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा, ‘‘इस यात्रा के साथ उन्हें पर्यटन, एडवेंचर और जलमार्ग का रोमांचकारी आनंद मिलेगा। साथ ही भारत के आतिथ्य और सत्कार सेवाओं का भी वे अनुभव करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस क्रूज यात्रा से काशी ही नहीं, बल्कि भारत के पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।जानिए Ganga Vilas Cruise का किराया
इस क्रूज में यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया एक रात के लिए 25000 से 50000 के बीच होगी। पूरी यात्रा 3200 किलोमीटर की है और यह क्रूज़ बनारस से पटना , कलकत्ता, ढाका से गुवाहाटी फिर काजीरंगा होते हुए डिब्रूगढ़ तक पहुंचेगाअखिलेश का बयान
अखिलेश यादव ने क्रूज को लेकर कहा, 'संगम में जब नाव पर बैठा तो मैंने कहा कि सरकार ने बहुत अच्छी नाव खरीद ली तभी एक कर्मचारी ने कहा ये वही नाव है जो आपने खरीदी थी।वहां लोग वैराग्य और पूजा पाठ के लिए आते हैं।BJP वहां पैसा कमाने की व्यवस्था बना रही है।निषाद समाज को वहां क्या लाभ मिलने जा रहा है?'Ganga Vilas Cruise: 'गंगा विलास' क्रूज की खासियत
- क्रूज में 18 कमरे, 36 लोग सफर कर सकते हैं
- यात्रियों के साथ 36 क्रू मेंबर भी सवार होंगे
- क्रूज का अपना एसटीपी प्लांट है
- क्रूज में 40000 लीटर का फ्यूल टैंक है
- 60,000 लीटर पानी की टंकी है
- क्रूज में फिल्टरेशन प्लांट लगा है
- एक रात के लिए 25000 से 50000 तक किराया
- पूरी यात्रा 3200 किलोमीटर की है
- 52 दिन में यात्रा पूरी होगी
- वाराणसी में ही बना है 'गंगा विलास' क्रूज
- फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मौजूद
- पहली यात्रा में स्विट्जरलैंड के 32 पर्यटक शामिल
- 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा की जा सकेगी
- क्रूज में स्पा, जिम, लाइब्रेरी, सन बाथ की सुविधा
3200 किमी का सफर करेगा तय
यह क्रूज वाराणसी से डिब्रूगढ़ और फिर बांग्लादेश तक की 3200 किलोमीटर की यात्रा 51 दिन में पूरी करेगा...इस विशालकाय क्रूज का नाम 'गंगा विलास' है. ..इस क्रूज की खासियत ये है कि ये वाराणसी में ही बना है।Tent City का भी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में बनाए गए टेंट सिटी का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगे। के कच्छ जैसे विभिन्न स्थानों पर इसी प्रकार की संरचनाओं के मॉडल का अध्ययन करने के बाद यहां टेंट सिटी की स्थापना की गई है।अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited