कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया थाइलैंड से लाया गया भारत, हरियाणा STF को मिली बड़ी कामयाबी
Gangster Kala Khairampuria : कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को हरियाणा की एसटीएफ टीम ने रात को एयरपोर्ट गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया पर 20 से ज्यादा हत्या के प्रयास से संबंधित केस दर्ज हैं।

कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को हरियाणा एसटीएफ की टीम ने किया गिरफ्तार।
- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है काला खैरमपुरिया।
- कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया की तलाश हरियाणा के अलावा दिल्ली और राज्स्थान पुलिस को भी थी।
- कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है काला खैरमपुरिया।
Gangster Kala Khairampuria : कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को थाइलैंड से भारत लाया गया है। USA में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का करीबी है काला खैरमपुरिया। करीब दर्जन भर आपराधिक घटनाओं को हाल में इसके इशारे पर ही अंजाम दिया गया था। कल सोनीपत में मारे गए गैंगस्टर भी खैरमपुरिया के लिए काम कर रहे थे। हाल ही में हरियाणा पुलिस की STF ने थाईलैंड में काला खैरमपुरिया को थाईलैंड की सुरक्षा एजेंसियां की मदद से डिटेन करवाया था जिसके बाद कल रात उसे भारत लाया गया है। काला खैरमपुरिया के ऊपर 20 से अधिक हत्या और हत्या के प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को हरियाणा की एसटीएफ टीम ने रात को एयरपोर्ट गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: नशे की पुड़िया के लिए हुआ प्यार और फिर 'स्मैकिया कपल' बन गए चेन स्नैचर
काला 20 से ज्यादा हत्या के प्रयास से संबंधित केस दर्ज
बता दें, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया पर 20 से ज्यादा हत्या के प्रयास से संबंधित केस दर्ज हैं। काला खैरमपुरिया की गैंगस्टर स्वतंत्र के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। कई मामलों में STF को इसकी तलाश थी। कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया के गिरोह के सदस्यों ने राजस्थान के गंगानगर के व्यापारी अरुण जैन पर फायरिंग की थी। जैन से गिरोह ने दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। कुख्यात गैंगस्टर काला खैरमपुरिया पर अपने मामा भाल सिंह पर भी फायरिंग करने का आरोप है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पत्रकारिता के गुर सीखने के बाद वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत के डिजिटल टीम में कार्यरत हूं। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर लिखने में रूचि रखत...और देखें

आज की ताजा खबरें 26 मई 2025 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर, जयशंकर ने की कनाडा की विदेश मंत्री से बात... आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति का संदेश लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा फ्रांस

'बांग्लादेश में दो चिकन नेक, एक में भी पैदा हुआ व्यवधान तो...', हिमंत बिस्वा सरमा ने दिखाया आईना

नीति आयोग की बैठक से गायब रहे नीतीश कुमार; तेजस्वी बोले- BJP-JDU को बिहार की कोई चिंता नहीं

PM मोदी की अध्यक्षता में NDA के CMs की बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और जातिगत जनगणना पर मिला सबका साथ; बड़ी बातें

हम जातिगत राजनीति नहीं करते, पर वंचितों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना जरूरी: जेपी नड्डा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited