'गरीबी, घोटाला, घपला, घालमेल और गोरखधंधा', अखिलेश यादव ने 5जी को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का ये ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5जी सर्विस की शुरुआत के कुछ घंटों बाद आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अत्यधिक तीव्र गति की इंटरनेट सुविधा देने वाली 5जी सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि ये एक नए युग की शुरुआत होने के साथ व्यापक अवसरों को भी प्रदर्शित करता है।

akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव। (File Photo)

मुख्य बातें
अखिलेश यादव ने 5जी को लेकर बीजेपी पर कसा तंज बीजेपी के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है-अखिलेश यादव 'गरीबी, घोटाला, घपला, घालमेल और गोरखधंधा'

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में 5जी (5G) लागू होने के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में लोगों को पहले से ही '5जी' मिल रहा है। अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हिंदी में ट्वीट कर कहा कि भाजपा के राज में जनता को 5G पहले से ही मिल रहा है : G = गरीबी, G = घोटाला, G = घपला, G = घालमेल, G = गोरखधंधा।

अखिलेश यादव ने 5जी को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश में 5जी सर्विस को किया लॉन्चअखिलेश यादव का ये ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा 5जी सर्विस की शुरुआत के कुछ घंटों बाद आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अत्यधिक तीव्र गति की इंटरनेट सुविधा देने वाली 5जी सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि ये एक नए युग की शुरुआत होने के साथ व्यापक अवसरों को भी प्रदर्शित करता है।

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में आयोजित 'इंडियन मोबाइल कांग्रेस' 2022 में देश के कुछ चुनिंदा शहरों में 5जी इंटरनेट सेवाओं का उद्घाटन किया। अगले दो साल में इस सेवा का विस्तार समूचे देश में किए जाने की योजना है। देश की दूसरी बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु एवं वाराणसी समेत आठ शहरों में 5जी सेवाओं की पेशकश करनी शुरू कर दी है।

वहीं देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) दीपावली तक चार मेट्रो शहरों में 5जी सेवा शुरू करेगी जबकि वोडाफोन आइडिया ने इसकी शुरुआत की अभी कोई समयसीमा नहीं दी है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश दूरसंचार की 2जी, 3जी एवं 4जी प्रौद्योगिकी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन 5जी सेवा के मामले में देश ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि 5जी एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है और इससे बेशुमार अवसर पैदा होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited