'अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट, तो मैं भारत का RAW एजेंट...' सीएम हिमंत से गौरव गोगोई ने क्यों कहा ऐसा?
इन दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई एक-दूसरे पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं। एक दिन पहले भाजपा ने ये आरोप लगाया था कि गोगोई की पत्नी के पाकिस्तान और आईएसआई से संबंध है। हिमंत ने दावा किया कि ब्रिटिश महिला से शादी के बाद सांसद ने लोकसभा में रक्षा मामलों पर सवाल पूछने शुरू किए। वहीं अब गौरव गोगोई ने भी पलटवार किया है।

हिमंत बिस्वा सरमा ने गौरव गोगोई पर कसा तीखा तंज।
Gaurav Gogoi Slams Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर एक और गंभीर आरोप लगा दिया है। ब्रिटिश महिला से शादी के बाद सांसद ने एक दिन पहले भाजपा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और इसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने का आरोप लगाया था, जिसे लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने 'हास्यास्पद और मनोरंजक' बताकर खारिज कर दिया था। अब आज हिमंत ने दावा किया है कि ब्रिटिश महिला से शादी के बाद सांसद ने लोकसभा में रक्षा मामलों पर सवाल पूछने शुरू किए। इसी बीच गोगोई ने करारा जवाब दिया है।
गौरव गोगोई को लेकर सीएम हिमंत ने एक और आरोप लगाए
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने ब्रिटिश नागरिक से शादी के बाद संसद में संवेदनशील रक्षा मामलों पर सवाल उठाए। हालांकि गोगोई ने इसे 'झूठा आरोप' करार दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया था, जिसके बाद सरमा ने यह टिप्पणी की है। लोकसभा में विपक्ष के उपनेता ने इस आरोप को 'हास्यास्पद' बताते हुए खारिज कर दिया।
भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए किया था आमंत्रित
सीएम सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गोगोई का नाम लिए बिना दावा किया, '2015 में, भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त, श्री अब्दुल बासित ने पहली बार संसद सदस्य और उनके स्टार्टअप, ‘पॉलिसी फॉर यूथ’ को नयी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया था।' मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, 'खास बात यह है कि, सांसद उस समय विदेश मामलों की संसदीय समिति के सदस्य नहीं थे, लिहाजा इससे उनकी नियुक्ति पर सवाल उठता है।' सरमा ने दावा किया कि यह यात्रा 'आंतरिक मामलों में पाकिस्तानी उच्चायोग के हस्तक्षेप, विशेष रूप से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के साथ उसकी संलिप्तता के खिलाफ भारत के आधिकारिक विरोध के बावजूद' हुई।
'मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट, तो मैं भारत का RAW एजेंट'
इन आरोपों को खारिज करते हुए गोगोई ने कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की ISI एजेंट है, तो मैं भारत का RAW एजेंट हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वह झूठे आरोपों पर निर्भर है।
पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलने ले जाने का भी लगाया आरोप
सीएम हिमंत ने सांसद पर इन चिंताओं की अनदेखी करने तथा 50 से 60 युवा भारतीयों को पाकिस्तानी अधिकारियों से मिलने ले जाने का भी आरोप लगाया। सरमा ने कहा, 'संसद में उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों की गहन जांच से पता चला कि उनका ध्यान संवेदनशील रक्षा मामलों पर अधिक केंद्रित था, जिसमें तटरक्षक रडार प्रतिष्ठानों, भारत के हथियार कारखानों, वैमानिकी रक्षा, ईरान के साथ व्यापार के लिए पारगमन मार्ग, कश्मीरी छात्रों और गिरजाघरों पर कथित हमलों से संबंधित सवाल शामिल हैं - जो उनके रुचि के क्षेत्रों में एक उल्लेखनीय बदलाव को दर्शाता है।”
सरमा ने आरोप लगाया, 'दिलचस्प बात यह है कि ये घटनाक्रम एक ब्रिटिश नागरिक से विवाह के तुरंत बाद हुआ, जिसकी पेशेवर पृष्ठभूमि और भी सवाल खड़े करती है।' मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि शादी से पहले उन्होंने (सांसद से विवाह करने वाली ब्रिटिश महिला ने) एक अमेरिकी सांसद के लिए काम किया था, जो पाकिस्तानी सेना के साथ घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाते थे।
गौरव गोगोई ने भाजपा पर किया पलटवार, जानें क्या बोले
सरमा ने आरोप लगाया, '...और बाद में (उन्होंने) पाकिस्तान में कुछ समय बिताया, जहां वह एक ऐसे संगठन में कार्यरत रहीं, जिसके बारे में व्यापक रूप से माना जाता है कि वह इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का मुखौटा है। इन घटनाक्रमों के समय और सांसद के राजनीतिक रुख में बदलाव व कार्यों से साजिश की बू आती है।' इन आरोपों को खारिज करते हुए गोगोई ने कहा, 'भाजपा के पास उठाने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और वह झूठे आरोपों पर निर्भर है। भारत के लोग राजनीतिक रूप से बहुत सक्रिय हैं और भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे झूठ और भ्रम से अवगत हैं।'
इससे पहले बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कुछ गंभीर तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने दावा किया था, 'लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के पाकिस्तान योजना आयोग के सलाहकार अली तौकीर शेख और आईएसआई से संबंध उजागर हुए हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

विकास की नई कहानी, 18 राज्यों में 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का होगा शुभारंभ; देखिए पूरी लिस्ट

Kishtwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हो रही गोलीबारी

VIDEO: नौसेना को मिला 'INSV कौंडिन्य', 5वीं सदी के जहाजों से ली गई प्रेरणा; जानें इसकी खासियत

आज की ताजा खबर, 22 मई 2025 LIVE: कोविड के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ा, पाक को बेनकाब करने वाला भारतीय डेलिगेशन पहुंचा जापान; पाकिस्तान उच्चायोग का एक अधिकारी निष्कासित

पुंछ में आतंकियों की घुसपैठ के लिए बनीं 20 पाकिस्तानी चौकियों को तोप से उड़ाया: अधिकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited