गहलोत ने कहा- अडानी, अंबानी, जय शाह सभी का स्वागत तो राहुल गांधी बोले- बिजनेस में एकाधिकार के खिलाफ हूं, कारपोरेट का नहीं

राजस्थान में अडानी ग्रुप के निवेश के ऐलान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा। इस पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि रोजगार और निवेश के लिए हम अडानी, अंबानी, जय शाह समेत सभी का स्वागत करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं हूं, बिजनेस में एकाधिकार के खिलाफ हूं।

Rahul Gandhi

राजस्थान में अडानी के निवेश के ऐलान पर राहुल गांधी ने अपनी बात रखी

अडानी ग्रुप (Adani Group) राजस्थान में अगले 5-7 वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। शुक्रवार को 'निवेश राजस्थान समिट 2022' में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने शामिल हुए और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ मंच शेयर किए। गहलोत ने न केवल अडानी की प्रशंसा की बल्कि 'गौतम भाई' कह कर संबोधित किया। अडानी ने भी गहलोत की योजनाओं और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। फिर क्या था इसके बाद बीजेपी ने अडानी के साथ बैठे गहलोत की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यह कांग्रेस (Congress) आलाकमान के चेहरे पर एक करारा तमाचा है। इसको लेकर भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं हूं बल्कि व्यवसाय जगत में राजनीतिक मदद से एकाधिकार स्थापित किए जाने के खिलाफ हूं। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य में रोजगार और निवेश के लिए हम अडानी हों, अंबानी हों या फिर जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे।

गलत तरीके से बिजनेस दिया तो मैं खिलाफ में खड़ा हो जाऊंगा- राहुल गांधी

राहुल गांधी से मीडिया कहा कि अडानी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता। मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है। राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अडानी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनके कारोबार में मदद की। उन्होंने ने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके सिर्फ दो-तीन लोगों की मदद करने लगेगा, तो भारत का नुकसान होगा। राहुल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडानी को गलत तरीके से कारोबार दिया, तो वह इसके खिलाफ हैं। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के मुताबिक बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जाएंगे।

अडानी हों, अंबानी हों या फिर जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे : अशोक गहलोत

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार सभी उद्योगपतियों का स्वागत करेगी, फिर चाहे वह अडानी हों, अंबानी हों या फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह, क्योंकि राज्य में रोजगार और निवेश की आवश्यकता है। गहलोत ने शनिवार को इन्वेस्ट राजस्थान सम्मेलन के दूसरे दिन मीडिया से कहा कि चाहे अडानी हों, अंबानी हों या फिर अमित शाह के बेटे जय शाह, हम सभी का स्वागत करेंगे। हम रोजगार और निवेश चाहते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited