BJP के खिलाफ चक्रव्यूह रचना: नीतीश कुमार का कांग्रेस को सुझाव,ममता-केसीआर आएंगे साथ ?

क्या बिहार के सीएम नीतीश कुमार को यह लगने लगा है कि कांग्रेस की अगुवाई में ही नरेंद्र मोदी को 2024 में सत्ता में आने से रोका जा सकता है। सीपीआई-एम के कंवेश्न में उन्होंने कांग्रेस से अपील करते हुए कहा कि फैसला आपलोगों को करना है। अगर उनके सुझाव पर अमल नहीं किया तो आगे क्या होगा सबको पता है।

नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

आम चुनाव 2024 कम से कम दो मामलों में इतिहास के पन्नों में दर्ज होने के लिए तैयार है। पहला यदि बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए दोबारा सत्ता में आने में कामयाब होती है तो जवाहर लाल नेहरू की तरह लगातार तीन बार नरेंद्र मोदी का नाम पीएम की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो यह भी साफ हो जाएगा भारत की जनता एनडीए सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थी। हालांकि इसके लिए इंतजार करना होगा। लेकिन उससे पहले विपक्ष एकजुट हो पाएगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। कुछ महीने पहले ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भारतीय स्तर पर मजबूत गठबंधन की कवायद की थी। लेकिन बीआरएस और टीएमसी की तरफ से ठंडी प्रतिक्रिया रही। सवाल यह भी कि कांग्रेस इस बात को मंजूर कर पाएगी कि अखिल भारतीय स्तर पर पिछलग्गू बनेगी। शनिवार को पटना में सीपीआई-एम के कंवेश्वन में नीतीश कुमार ने कांग्रेस से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि फैसला आपलोगों को करना है।

संबंधित खबरें

तो बीजेपी 100 के नीचे

नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को तेजी से फैसला लेना है। अगर आप लोग उनके सुझाव को मानकर मिलजुल कर चुनाव लड़ते हैं तो बीजेपी 100 के नीचे आ जाएगी। लेकिन यदि ऐसा नहीं तो आप सब जानते हैं कि आगे क्या होगा। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बात से कत्तई फर्क नहीं पड़ता कि आप पर कितने धब्बे लगे हुए हैं। यदि आप बीजेपी के साथ हैं तो उनकी वॉशिंग मशीन में धुलकर सब कुछ साफ हो जाएगा। आप सभी लोग संविधान बचाने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, लिहाजा वो सबको धन्यवाद देते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed