जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नए सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला, कश्मीर घाटी से लेकर रेगिस्तान तक संभाल चुके कमान

जनरल द्विवेदी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा से पढ़ाई की है। वह जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए थे।

जनरल उपेंद्र द्विवेदी

General Upendra Dwivedi: जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आज नए भारतीय सेना प्रमुख का पदभार संभाल लिया। वह भारतीय सेना के 30वें सेनाध्यक्ष हैं। वह पहले भारतीय सेना के उप प्रमुख थे और उत्तरी सेना की कमान भी संभाल चुके हैं। ऑपरेशन में व्यापक अनुभव वाले एक उत्कृष्ट पैदल सेना अधिकारी जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को भारतीय सेना की कमान संभाली। भारतीय सेना के 30वें प्रमुख जम्मू-कश्मीर राइफल्स से हैं और इस साल फरवरी से सेना के उप प्रमुख थे।

सीमाओं पर काम करने का व्यापक अनुभव

जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर कार्य करने का व्यापक अनुभव है। वह उप सेना प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं। जनरल द्विवेदी 19 फरवरी को सेना के उप प्रमुख का कार्यभार संभालने से पहले 2022-2024 तक उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे थे। उन्होंने 13 लाख जवानों वाली सेना की कमान ऐसे समय में संभाली है जब भारत चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चुनौतियों समेत कई सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहा है। सेना प्रमुख के तौर पर, उन्हें एकीकृत कमान शुरू करने की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पर नौसेना और भारतीय वायु सेना के साथ भी तालमेल बनाना पड़ेगा।

सैनिक स्कूल, रीवा से की पढ़ाई

जनरल द्विवेदी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा (मध्य प्रदेश) से पढ़ाई की है। वह जनवरी 1981 में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शामिल हुए और 15 दिसंबर 1984 को उन्हें जम्मू और कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में नियुक्त किया गया। इसकी बाद में उन्होंने कश्मीर घाटी और राजस्थान के रेगिस्तान में कमान संभाली।

End Of Feed