PM Modi से मिले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा
Olaf Scholz India Visit: जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि जर्मनी के ओलाफ शोल्ज सातवें अंतर-सरकारी परामर्श और जर्मन व्यापार के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन (एपीके 2024) के लिए नयी दिल्ली पहुंचे हैं।
दिल्ली में PM Modi से मिले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज।
Olaf Scholz India Visit: तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें, शोल्ज गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने उनका स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि जर्मनी के ओलाफ शोल्ज सातवें अंतर-सरकारी परामर्श और जर्मन व्यापार के 18वें एशिया प्रशांत सम्मेलन (एपीके 2024) के लिए नयी दिल्ली पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान रक्षा, व्यापार और स्वच्छ ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज 25 अक्टूबर को सातवें अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) की सह-अध्यक्षता करेंगे। बता दें, आईजीसी एक द्विवार्षिक कवायद है और पिछली बार इसका आयोजन मई 2022 में बर्लिन में किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी और जर्मन चांसलर के बीच बैठक में जर्मन-भारतीय हरित और सतत विकास साझेदारी (जीएसडीपी) पर सहमति बनी थी।
फोकस आन इंडिया को मंजूरी
इससे पहले भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने बुधवार को बताया था कि जर्मनी के मंत्रिमंडल ने हाल में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज फोकस आन इंडिया को मंजूरी दी है जिसमें सभी मंत्रालय और विभाग इस बात पर सहमत हुए हैं कि द्विपक्षीय संबंधों को अगले स्तर तक कैसे ले जाया जाए। एकरमैन ने कहा था कि हमारे पास बहुत सी चीजें होंगी जिन पर शुक्रवार को चर्चा की जाएगी जब चांसलर और जर्मनी के पांच संघीय मंत्री नयी दिल्ली में होंगे।
उप-चांसलर भी पहुंचे दिल्ली
ओलाफ शोल्ज से पहले पहुंचे जर्मनी के उप-चांसलर रॉबर्ट हेबेक ने जर्मन व्यापार के 18वें एशिया-प्रशांत सम्मेलन के महत्व पर संवाददाताओं से बात की जो शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। हेबेक ने कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले शोल्ज और मोदी को धन्यवाद दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
सैफ अली खान ही नहीं, इन सेलिब्रिटीज के घर की भी एक दिन पहले ही आरोपी ने की थी रेकी; अब हुआ बड़ा खुलासा
सैफ अली खान हमले मामले में मुंबई कोर्ट में जमकर ड्रामा, हमलावर का केस लड़ने को लेकर भिड़े दो वकील, फिर ये फैसला हुआ
आज की ताजा खबर Live 20 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: अमेरिका में ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज, पहला खो-खो पीएम मोदी ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को दी बधाई; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited