German Minister: बेंगलुरु की सड़क पर सब्जी खरीदते दिखे जर्मनी के मंत्री, पेमेंट के लिए किया UPI का प्रयोग

​German Minister: दुनिया में इस वक्त भारत की दबदबा लगातार बढ़ रहा है। भारत के डिजिटल पेमेंट यूपीआई का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। यूपीआई पेमेंट इतना आसान और यूजर फ्रेंडली है कि विदेश भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी क्रम में जर्मनी के विदेश मंत्री इसका उपयोग करते हुए देखे गए।

जर्मनी के परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग सब्जी खरीदते हुए

German Minister: जर्मनी के एक मंत्री जब भारत आए, तो वो सब्जी खरीदने के लिए खुद निकल पड़े। जर्मनी के इस मंत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेंगलुरु की सड़कों पर सब्जी खरीदते दिख रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस खरीददारी के दौरान उन्होंने पेमेंट के लिए जिस डिजिटल पेमेंट का सहारा लिया है, वो भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

यूपीआई का लिया सहारा

दुनिया में इस वक्त भारत की दबदबा लगातार बढ़ रहा है। भारत के डिजिटल पेमेंट यूपीआई का लोहा पूरी दुनिया मान चुकी है। यूपीआई पेमेंट इतना आसान और यूजर फ्रेंडली है कि विदेश भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी क्रम में जर्मनी के विदेश मंत्री इसका उपयोग करते हुए देखे गए।

क्या कहा जर्मन दूतावास ने

जर्मन दूतावास ने खुद इसकी जानकारी दी है। उसने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भारत में डिजिटल बुनियादी ढांचां, इसकी सफलता की कहानियों में से एक है।जर्मनी के परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग का सब्जी खरीदने का वीडियो भी जर्मन दूतावास ने ही ट्वीट किया है। दूतावास ने एक्स पर कहा- "भारत की सफलता की कहानियों में से एक डिजिटल बुनियादी ढांचा है। यूपीआई ने हर किसी को चंद सेकंड में लेनदेन करने में सक्षम बनाया है। लाखों भारतीय इसका उपयोग करते हैं।"
End Of Feed