केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मन विदेश मंत्रालय की टिप्पणी पर भारत के कड़े एतराज के बाद जर्मनी का 'यू-टर्न'

Germany Comment on Kejriwal Arrest: मोदी सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद जर्मनी का रुख नरम नजर आ रहा है गौर हो कि जर्मनी ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर टिप्पणी की थी।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी और जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • अरविंद केजरीवाल को ED ने कथित शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया था
  • जर्मनी का रुख मोदी सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद अब नरम हो गया है
  • जर्मनी ने कहा भारत और जर्मनी निकट सहयोग और विश्वास के माहौल में एक साथ रहने में रुचि रखते हैं

Germany Comment on Kejriwal Arrest: दिल्ली आबकारी मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले में अमेरिका और जर्मनी ने टिप्पणी की जिसे लेकर भारत सरकार ने आपत्ति जताई, वहीं भारत द्वारा जर्मन डिप्लोमैट को तलब करने और केजरीवाल की गिरफ्तारी से संबंधित पूछे गए सवाल पर बुधवार को जर्मन विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने भारत के आंतरिक मामलों में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

जर्मन विदेश मंत्रालय ने अपने पहले के बयान से उलट कहा है कि भारत का संविधान बुनियादी मानवाधिकारों और स्वतंत्रता की गारंटी देता है

ध्यान रहे है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी पर जर्मन विदेश मंत्रालय की ओर से की गई टिप्पणी पर भारत ने कड़ा एतराज जताया था, भारत ने कहा था कि हम ऐसी टिप्पणियों को हमारी न्यायिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर करने के रूप में देखते हैं।

End Of Feed