यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, गाजियाबाद कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मेनका गांधी के एनजीओ से जुड़े सौरभ गुप्ता ने एल्विश यादव पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है।

एल्विश यादव (फोटो साभार: @ElvishYadav)

Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गाजियाबाद कोर्ट ने एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मेनका गांधी के एनजीओ से जुड़े सौरभ गुप्ता ने एल्विश यादव पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है।

क्या है पूरा मामला?

सौरभ गुप्ता ने नोएडा में एल्विश यादव के खिलाफ सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि एल्विश यादव लगातार मुकदमा वापस लेने के लिए धमका रहे हैं और गाड़ियों से सौरभ गुप्ता का पीछा करवा रहे हैं। सौरभ गुप्ता ने कोर्ट में कहा कि लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और गाड़ियों की काफिला उनका पीछा कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed