गाजियाबाद में मेट्रो का विस्तार, नया रूट फाइनल; नोएडा से वैशाली सीधे होगा कनेक्ट, जानिए कौन-कौन से होंगे स्टेशन
Ghaziabad Noida Metro Route: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से वैशाली तक के नए मेट्रो रूट पर कुछ चार स्टेशनों का प्रस्ताव इस रूट में है। पहला ज्ञानखंड, दूसरा नीतिखंड, तीसरा डीपीएस इंद्रापुरम, चौथा वैभव खंड है।
नोएडा-गाजियाबाद होगा अब सीधे मेट्रो से कनेक्ट
Ghaziabad Noida Metro Route: गाजियाबाद में जल्द ही मेट्रो का विस्तार होने वाला है। यूपी के दो बड़े जिले नोएडा और गाजियाबाद अब सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। DMRC ने GDA को नया रूट प्लान करके भेज दिया है, जिसपर काम शुरू हो गया है। इस मेट्रो रूट के जरिए नोएडा का इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन सीधे वैशाली से कनेक्ट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Gurugram Metro : अब हुडा सिटी सेंटर से जुड़ेगा साइबर सिटी, मेट्रो के विस्तार को केंद्र से मिली मंजूरी
कौन-कौन से होंगे स्टेशन
नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से वैशाली तक के नए मेट्रो रूट पर कुछ चार स्टेशनों का प्रस्ताव इस रूट में है। पहला ज्ञानखंड, दूसरा नीतिखंड, तीसरा डीपीएस इंद्रापुरम, चौथा वैभव खंड है। इस रूट के जरिए मेट्रो नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से शुरू होकर, CISF, DPS, रामलीला मैदान, नीतिखंड, ज्ञानखंड, रामप्रस्थ होते हुए वैशाली तक जाएगी।
कितना लंबा है ये मेट्रो रूट
गाजियाबाद-नोएडा के बीच यह सीधी मेट्रो लाइन 5.83 किलोमीटर लंबी होगी। DMRC ने इस मेट्रो लाइन का पूरा डिटेल जीडीए को शेयर कर दिया है, अब इस पर आगे की कार्रवाई करना जीडीए के अधिकार में है। रूट फाइनल होने के बाद जीडीए, डीएमआरसी को जमीन उपलब्ध करवाएगा, जिसके बाद डीएमआरसी इस रूट पर काम शुरू कर देगा।
रैपिड एक्स आने से बदला रूट
पहले गाजियाबाद के लिए दो मेट्रो रूट प्लान किए गए थे। पहला वैशाली से मोहननगर और नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक मेट्रो रूट का निर्माण होना था। लेकिन फिर गाजियाबाद में रैपिड एक्स का विकल्प आ गया, जिससे ये रूट कैंसिल हो गए। मोहननगर से साहिबाबाद वाले एरिया में रैपिड एक्स का विकल्प आ गया है। जिसके कारण पहले के दो प्रस्तावित रूट कैंसिल हुए और नए रूट प्लान पर काम शुरू हुआ।
आगे की प्रक्रिया
इस रूट का प्लान मिलने के बाद जीडीए आगे की कार्रवाई में जुट गया है। जैसे ही जमीन और बाकी की कार्रवाई पूरी होगी, DMRC को इस रूट पर डीपीआर बनाने के लिए कहा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited