गाजियाबाद में मेट्रो का विस्तार, नया रूट फाइनल; नोएडा से वैशाली सीधे होगा कनेक्ट, जानिए कौन-कौन से होंगे स्टेशन

Ghaziabad Noida Metro Route: नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से वैशाली तक के नए मेट्रो रूट पर कुछ चार स्टेशनों का प्रस्ताव इस रूट में है। पहला ज्ञानखंड, दूसरा नीतिखंड, तीसरा डीपीएस इंद्रापुरम, चौथा वैभव खंड है।

नोएडा-गाजियाबाद होगा अब सीधे मेट्रो से कनेक्ट

Ghaziabad Noida Metro Route: गाजियाबाद में जल्द ही मेट्रो का विस्तार होने वाला है। यूपी के दो बड़े जिले नोएडा और गाजियाबाद अब सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे। DMRC ने GDA को नया रूट प्लान करके भेज दिया है, जिसपर काम शुरू हो गया है। इस मेट्रो रूट के जरिए नोएडा का इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन सीधे वैशाली से कनेक्ट हो जाएगा।

कौन-कौन से होंगे स्टेशन

नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से वैशाली तक के नए मेट्रो रूट पर कुछ चार स्टेशनों का प्रस्ताव इस रूट में है। पहला ज्ञानखंड, दूसरा नीतिखंड, तीसरा डीपीएस इंद्रापुरम, चौथा वैभव खंड है। इस रूट के जरिए मेट्रो नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से शुरू होकर, CISF, DPS, रामलीला मैदान, नीतिखंड, ज्ञानखंड, रामप्रस्थ होते हुए वैशाली तक जाएगी।

End Of Feed