'चौकी प्रभारी को जूतों से पीटूंगा...' सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे के बिगड़े बोल, FIR दर्ज; BJP ने लताड़ा
Ghosi By-Election: उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुजीत ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा था कि चौकी प्रभारी को मैं जूतों से पीटूंगा। अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाए हैं।
सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई।
Samajwadi Party News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे पर एक पुलिसकर्मी को धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पाठक ने लखनऊ में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'घोसी से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने कुर्थीजाफरपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को फोन कर धमकी दी कि तुम समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम यादव समुदाय से हो। तुम्हारे पुलिस चौकी प्रभारी, जो दलित समुदाय से हैं, को मैं जूतों से पीटूंगा।'
'घोसी में गुंडागर्दी पर उतर आई है समाजवादी पार्टी'
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (घोसी उपचुनाव में) पूरी तरह से अराजकता और गुंडागर्दी पर उतर आई है। पाठक ने कहा, 'अपनी (संभावित) हार से बौखलाई समाजवादी पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा ले सकती है।' उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। पाठक का बयान घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए जोरदार प्रचार अभियान समाप्त होने से कुछ घंटे पहले आया है। इस बीच, मऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले की पुलिस ने पिछली 31 अगस्त को मिली एक ऑडियो क्लिप के आधार पर कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ऑडियो क्लिप में वह कथित तौर पर पुलिस कांस्टेबल योगेश कुमार यादव को धमकी दे रहे थे।
सुधाकर सिंह के बेटे पर इन धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR
घोसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने कहा कि कांस्टेबल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर सिंह के खिलाफ शनिवार रात को धारा 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), धारा 322 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) और 171सी (चुनावों पर अनुचित प्रभाव डालना) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अखिलेश यादव ने भाजपा को हराने की अपील की
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदाताओं से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराकर पूरे देश में एक संदेश देने की अपील की। अखिलेश ने लखनऊ में जारी अपील में कहा, 'घोसी के मतदाताओं से आज मैं कुछ खास कहना चाहता हूं। आज से पहले पूरे देश में घोसी कभी भी इतना अधिक चर्चा में नहीं रहा.... क्योंकि भाजपा के शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार और अत्याचार से पीड़ित देशभर की जनता को लग रहा है कि घोसी की जनता भाजपा को हराकर पूरे देश को एक संदेश देगी कि दल-बदल करने वाले नेताओं को अब वह खुलकर हराएगी और विधायकों को खरीदने वाली भाजपा को सबक सिखाएगी।'
दारा सिंह चौहान को अखिलेश यादव ने जमकर कोसा
सपा प्रमुख ने कहा कि जनता उसी को चुनेगी, जो दुख-दर्द में उसके साथ खड़ा होता है और उसके काम भी आता है। घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव वर्ष 2022 में यहां से निर्वाचित दारा सिंह चौहान के सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने और विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण कराया जा रहा है। उपचुनाव के लिए आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी। भाजपा ने इस उपचुनाव में चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है।
आप समूह बनाकर एक साथ वोट करने जाएं- अखिलेश
अखिलेश ने मतदाताओं के नाम जारी अपील में कहा, 'आप समूह बनाकर एक साथ वोट करने जाएं और किसी के दबाव में न आएं। अगर कोई दबाव डाले, तो तुरंत वीडियो बनाकर हमारे कार्यकर्ताओं को सूचित करें। अपना वोट जरूर डालें और याद रखें-एक भी वोट घटने न पाए, एक भी वोट बंटने न पाए।'
उन्होंने कहा, 'सिर्फ मतदान ही नहीं, उसके बाद भी आठ तारीख को नतीजे आने तक चौकन्ने रहकर अपने मतों की निगरानी करें और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही वापस आएं।' अखिलेश ने कहा, 'आज जिस तरह से घोसी में जाति, धर्म और दल से परे हर कोई सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जिताने के लिए तैयार है, वैसा उत्साह पहले कभी नहीं देखा गया। सच तो यह है कि इस चुनाव में असली जीत सपा या सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह की नहीं, बल्कि जनता की होगी, इसलिए साइकिल का बटन दबाएं और खुद को जिताएं!'
घोसी में 5 सितंबर को वोटिंग, 8 को मतगणना
गौरतलब है कि घोसी विधानसभा सीट का उपचुनाव वर्ष 2022 में यहां से निर्वाचित दारा सिंह चौहान के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण कराया जा रहा है। चौहान सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये हैं। इसके तहत आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ सितंबर को की जाएगी। भाजपा ने इस उपचुनाव में चौहान को ही अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने सुधाकर सिंह को टिकट दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited