'चौकी प्रभारी को जूतों से पीटूंगा...' सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे के बिगड़े बोल, FIR दर्ज; BJP ने लताड़ा

Ghosi By-Election: उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुजीत ने पुलिसकर्मी को धमकी देते हुए कहा था कि चौकी प्रभारी को मैं जूतों से पीटूंगा। अब यूपी के उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाए हैं।

सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हुई।

Samajwadi Party News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रविवार को घोसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के बेटे पर एक पुलिसकर्मी को धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पाठक ने लखनऊ में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'घोसी से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बेटे सुजीत सिंह ने कुर्थीजाफरपुर पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही को फोन कर धमकी दी कि तुम समाजवादी पार्टी के पक्ष में काम नहीं कर रहे हो। तुम यादव समुदाय से हो। तुम्हारे पुलिस चौकी प्रभारी, जो दलित समुदाय से हैं, को मैं जूतों से पीटूंगा।'

'घोसी में गुंडागर्दी पर उतर आई है समाजवादी पार्टी'

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (घोसी उपचुनाव में) पूरी तरह से अराजकता और गुंडागर्दी पर उतर आई है। पाठक ने कहा, 'अपनी (संभावित) हार से बौखलाई समाजवादी पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा ले सकती है।' उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले पर संज्ञान लेने का आग्रह किया। पाठक का बयान घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए जोरदार प्रचार अभियान समाप्त होने से कुछ घंटे पहले आया है। इस बीच, मऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले की पुलिस ने पिछली 31 अगस्त को मिली एक ऑडियो क्लिप के आधार पर कोपागंज थाने में सुजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ऑडियो क्लिप में वह कथित तौर पर पुलिस कांस्टेबल योगेश कुमार यादव को धमकी दे रहे थे।

सुधाकर सिंह के बेटे पर इन धाराओं के तहत दर्ज हुई FIR

घोसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे ने कहा कि कांस्टेबल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर सिंह के खिलाफ शनिवार रात को धारा 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना), धारा 322 (जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना), धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना) और 171सी (चुनावों पर अनुचित प्रभाव डालना) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
End Of Feed