गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की, G23 नेताओं पर कही ये बात, CAA और अनुच्छेद 370 का भी किया जिक्र
Ghulam Nabi Azad praised PM Modi: गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की है और कहा है कि विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा, लेकिन उन्होंने उसका बदला नहीं लिया।
गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ की है
मुख्य बातें
- गुलाम नबी ने पीएम मोदी की तारीफ की है
- उन्होंने इस क्रम में कांग्रेस पर भी हमला बोला है
Ghulam Nabi Azad on PM Modi: कहते हैं राजनीति में कोई भी परमानेंट मित्र या शत्रु नहीं होता है,ऐसा ही सीन कुछ भारतीय राजनीति में देखने में सामने आ रहा है, कभी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला है।
गुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने उनके साथ जो किया उसके लिए मुझे मोदी को श्रेय देना चाहिए, वह बहुत उदार थे विपक्ष के नेता के रूप में मैंने उन्हें किसी भी मुद्दे पर नहीं बख्शा चाहे वह धारा 370 हो या CAA या हिजाब का मुद्दा।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'उनके कुछ बिल मैने पूरी तरह फेल कर दिए, लेकिन मुझे उन्हें श्रेय देना चाहिए कि उन्होंने एक राजनेता की तरह व्यवहार किया, उसका बदला नहीं लिया'
कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं पर भी बोले
कांग्रेस के जी-23 ग्रुप के नेताओं के बीजेपी करीबी होने का आरोप पर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ये बकवास है, उन्होंने कहा कि ऐसा कहने वाले मूर्ख है। अगर G23 बीजेपी का प्रवक्ता था तो उसे कांग्रेस ने सांसद क्यों बनाया? उन्हें सांसद, महासचिव और पदाधिकारी क्यों बनाया है? मैं अकेला हूं जिसने पार्टी बनाई है बाकी लोग अभी वहीं हैं, ये दुर्भावनापूर्ण, अपरिपक्व और बचकाना आरोप है।
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम से नया राजनीतिक दल
गौर हो कि जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम आजाद ने बीते साल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के नाम अपने नए राजनीतिक दल का गठन किया था, खास बात ये कि अपने त्याग पत्र में उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था वहीं गुलाम नबी आजाद पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ करते दिखे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited