'विपक्षी एकता तभी कारगर होगी जब...'नीतीश की 2024 की मुहिम पर गुलाम नबी आजाद का तंज

Ghulam Nabi Azad News: बिहार के सीएम नीतीश ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस सहित विपक्ष की ज्यादातर पार्टियां शामिल होंगी। इस बैठक के जरिए विपक्ष अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा। बैठक में विपक्ष की एकता एवं एकजुटता दिखाने की कोशिश होगी।

पटना में 23 जून को होनी है विपक्ष की बैठक।

Ghulam Nabi Azad: विपक्ष को एकजुट करने के लिए अभियान चला रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक बयान से सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म कर दिया है। नीतीश ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है। उनके इस बयान के कई मतलब निकाले जा रहे हैं। हालांकि, कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने विपक्षी एकता एवं एकजुटता पर सवाल उठाए हैं। आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता से कोई लाभ होगा इस पर उन्हें संदेह है।

आजाद बोले-मुझे बैठक के लिए नहीं बुलाया गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि उन्हें इसमें आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, 'विपक्षी एकता का लाभ तभी मिलेगा जब दोनों पक्षों के लिए कुछ होगा। दोनों के लिए लाभ के हिस्से में अंतर हो सकता है - यह 50-50 या 60-40 हो सकता है - लेकिन इस मामले में, दोनों पक्षों के पास दूसरे को देने के लिए कुछ भी नहीं है।'

पटना में 23 जून को है विपक्षी दलों की बैठक

बिहार के सीएम नीतीश ने 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की एक बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस सहित विपक्ष की ज्यादातर पार्टियां शामिल होंगी। इस बैठक के जरिए विपक्ष अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा। बैठक में विपक्ष की एकता एवं एकजुटता दिखाने की कोशिश होगी। पहले यह बैठक 11 जून को होनी थी लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी की व्यस्तता के चलते यह बैठक 23 जून को हो रही है।

End Of Feed