गुलाम नबी आजाद की Congress की तारीफ दिग्विजय को नहीं आई रास, किया तंज-कॉंग्रेस छोड़ने की वज़ह समझ में नहीं आई'
Ghulam Nabi azad praised Congress: कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के दो महीने बाद कांग्रेस की तारीफ की, उन्होंने कहा कि गुजरात और हिमाचल में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ही जीते।
कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने फिर कांग्रेस पार्टी की तारीफ की है
कभी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद पार्टी को बॉय-बॉय कर चुके हैं, इसके करीब दो महीने बाद गुलाम नबी ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की तारीफ की जो खासी मीडिया सुर्खियां बटोर रही है, आजाद ने कहा कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में अकेले कांग्रेस में भाजपा को चुनौती देने की क्षमता है।गुलाब नबी आजाद ने कहा, मैं अब भी चाहता हूं कि कांग्रेस गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव जीते।
वहीं उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली तक सीमित है उसके अलावा वह अन्य राज्यों में अपनी सत्ता नहीं चला सकती है।
दिग्गी ने आजाद पर कसा तंज, दिया ये ऑफर
वहीं कांग्रेस की इस तारीफ पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आजाद का ये अंदाज रास नहीं आया लगता है, शायद तभी उन्होंने ट्वीट कर लिखा- शुक्रिया भाई जान। लेकिन फिर कॉंग्रेस छोड़ने की वज़ह समझ में नहीं आई। जिस कॉंग्रेस ने आपको क्या नहीं दिया आप उसे छोड़ कर चले गए। आपने ठीक नहीं किया। #BharatJodoYatra को अच्छा समर्थन मिल रहा है, क्या आप उसमें शामिल होना चाहेंगे?
आजाद ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई
आजाद ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से 26 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था, कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद आजाद ने अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बनाई, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू और कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। मगर इस बयान से लग रहा है कि आजाद का फिर से कांग्रेस के प्रति प्रेम जाग गया है।
'कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी जो गुजरात और हिमाचल में भाजपा को दे सकती है चुनौती'
गुलाम नबी आजाद ने जहां कांग्रेस की तारीफ की तो वहीं AAP की जमकर आलोचना की उन्होंने कहा, 'आप पंजाब की सत्ता में भले ही आ गई है, लेकिन वह इस राज्य में कुछ नहीं कर सकती और पंजाब के लोग आप को दोबारा वोट नहीं देंगे, केवल कांग्रेस ही पंजाब को कुशलता से चला सकती है, यह एकमात्र पार्टी है जो गुजरात और हिमाचल में भाजपा को चुनौती दे सकती है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited