'जब कुंभ से पहले इस्लाम नहीं था तो वक्फ कहां से पैदा हो गया', केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का वक्फ बोर्ड से सवाल

Giriraj Singh on Maha Kumbh : भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने कहा कि 'ये जानबूझकर देश के अंदर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। जब बात हिंदू संस्कृति की आती है तो अखिलेश यादव, राहुल यादव, ममता बनर्जी और लालू यादव की जुबान में दही जम जाती है, ये लोग कुछ बोल नहीं पाते हैं। ये देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने भारत का यह हाल किया है।'

गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड से पूछा सवाल।

Giriraj Singh on Maha Kumbh : प्रयागराज में महा कुंभ का आयोजन वक्फ की जमीन पर हो रहा है, इस दावे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वक्फ बोर्ड को आड़े हाथ लिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम जानबूझकर देश के भीतर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि 'सदियों से जिस समय इस्लाम की पैदाइश नहीं हुई थी। उस समय से कुंभ लगते आ रहे हैं। फिर वक्फ कहां से पैदा हो गया। जब कुंभ से पहले इस्लाम नहीं था तो वक्फ कहां से पैदा हो गया।'

विपक्षी नेताओं पर साधा निशाना

भाजपा के फायर ब्रांड नेता ने कहा कि 'ये जानबूझकर देश के अंदर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। जब बात हिंदू संस्कृति की आती है तो अखिलेश यादव, राहुल यादव, ममता बनर्जी और लालू यादव की जुबान में दही जम जाती है, ये लोग कुछ बोल नहीं पाते हैं। ये देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने भारत का यह हाल किया है।'

‘महाकुंभ’ में मुसलमान भी चर्चा के केंद्र में

प्रयागराज में इस महीने शुरू हो रहे ‘महाकुंभ’ में मुसलमानों के प्रवेश को प्रतिबंधित करने की कुछ संगठनों की मांग के बीच मुस्लिम धर्मगुरु इसमें मुस्लिम समुदाय की भागीदारी को लेकर एकमत नहीं हैं। संभवतः महाकुंभ के आयोजन के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब इसे लेकर मुसलमान भी चर्चा के केंद्र में हैं। मुसलमानों को महाकुंभ में नहीं जाने की सलाह देकर सुर्खियों में आए ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे एक पत्र में आशंका जताई कि महाकुंभ में सैकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण कराए जाने की योजना है, इसलिए सरकार ऐसे मंसूबों को नाकाम करने के लिये कदम उठाये।

End Of Feed