गिरिराज सिंह ने की लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की दिल खोलकर तारीफ, बोले- बेटी हो तो ऐसी

बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बेटी हो तो रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) जैसी, आप आने वाले पीढ़ियों के लिए मिसाल होंगी। लालू को किडनी देने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी रोहिणी की तस्वीर भी शेयर की है।

Giriraj Singh, Rohini Acharya

गिरिराज सिंह ने लालू की बेटी रोहिणी आचार्य की तारीफ की।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के धुर विरोधी रहे बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पिता को किडनी देने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) की दिल खोल कर तारीफ की है। बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ट्विटर पर अपने विचार शेयर किए और पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी देने के बाद सिंगापुर के एक अस्पताल के बिस्तर पर लेटी रोहिणी की तस्वीर भी शेयर की है।

गिरिराज सिंह ने लिखा है, 'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी'। लालू प्रसाद की बेटी की तारीफ करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, गर्व है आप पर…। आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए।

उधर सिंगापुर में सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद होश में आ गए हैं और उन्होंने प्रार्थनाओं के लिए अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया। प्रसाद की 40 साल की बेटी रोहिणी आचार्य को अपने पिता लालू यादव को किडनी दान करने के लिए सोशल मीडिया पर बहुत प्रशंसा मिल रही है। सर्जरी से पहले की अपनी और अपने पिता की तस्वीरों के साथ आचार्य ने अस्पताल से ट्वीट कर कहा था, रॉक एंड रोल के लिए तैयार। विश मी गुड लक।

वहीं आरजेडी सुप्रीमो की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने लालू के किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद पिता के साथ कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने आज कुछ सेंकेंड का एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है जिसमें लालू ने सभी को धन्यवाद दिया है। इस वीडियो के साथ मीसा ने ट्वीट किया है कि आप सब की दुआओं ने ही पापा का मनोबल बढ़ाया, उन्हें बेहतर महसूस करवाया! आज पापा ने आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है! वहीं कुछ सेकेंड के इस क्लिप में लालू कह रहे हैं कि आप लोगों ने सब दुआ किया। अच्छा फील कर रहे हैं हम।

गौर हो कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद को अदालत ने स्वास्थ्य कारणों से विदेश यात्रा के लिए जमानत दी है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited