बेगूसराय में झटका मीट का प्रचार करते दिखे गिरिराज सिंह, हिंदुओं से की ये अपील
वीडियो में गिरिराज सिंह कह रहे है, मैं सभी हिंदुओं से कहता हूं आप अपने धर्म की रक्षा करें, लोग अपने धर्म की रक्षा करें।
गिरिराज सिंह
Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह मीट की दुकान का खुद प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही लोगों को झटका मीट के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा, बेगूसराय में कई लोगों से बात की और उन्हें झटका मीट की दुकान खोलने के लिए प्रोत्साहित किया है। आने वाले समय में और भी झटका मीट की दुकानें खोली जाएगी और उनका विस्तार किया जाएगा, और मैं व्यक्तिगत तौर पर उनकी दुकान का प्रचार-प्रसार करूंगा। अमर का ये कदम सराहनीय है।
हम झटका मीट खाएंगे...
वीडियो में गिरिराज सिंह कह रहे है, मैं सभी हिंदुओं से कहता हूं आप अपने धर्म की रक्षा करें, लोग अपने धर्म की रक्षा करें। हमारे धर्म में झटका है इसलिए हम झटका मीट खाएंगे। जो हलाल खाते हैं, वो हलाल खाएं, हम उनको मना करने नहीं जाएंगे।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री के पोस्ट में एक पोस्टर भी दिखाई दे रहा है, जिसमें गिरिराज अमर झटका मीट लिखा हुआ है। इसके अलावा नोट भी लिखा है, हमारे यहां शादी एवं अन्य पार्टी के अवसर पर ऑर्डर सप्लाई किया जाता है। साथ ही दुकान का पता भी लिखा हुआ है।
हिंदुओं से हलाल मांस छोड़ने की अपील
इससे पहले गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में हिंदुओं से अपील करते हुए हलाल मांस खाने से छोड़ने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि हिंदुओं को सिर्फ झटके वाला मीट खाना चाहिए। गिरिराज ने यह आरोप लगाया था कि साजिश के तहत हिंदुओं को हलाल मीट खिलाकर उनका धर्म भ्रष्ट करवाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
खत्म हुआ गतिरोध, अब कल से संसद में मुद्दों पर बहस होगी बिना रोक-टोक; संविधान पर भी होगी चर्चा
कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री? BJP ने निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को नियुक्त किया पर्यवेक्षक
दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए GRAP-4 का शायद ही हो रहा पालन, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
बांग्लादेश में गिरफ्तार चिन्मय कृष्णा दास की रिहाई की मांग तेज, इंडो-बांग्ला बॉर्डर पर भिक्षुओं का प्रदर्शन
Bihar news: 'महिला संवाद यात्रा' के जरिए महिला मतदाताओं को साधेंगे सीएम नीतीश कुमार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited