'कामसूत्र' का नया रचयिता जिस दिन नीतीश बने तभी उनकी साख खत्म हो गई: गिरिराज सिंह

Giriraj Singh Kamasutra Remark: संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा, 'विधानसभा एवं विधान परिषद में जिस दिन नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान किया और जिस दिन वह कामसूत्र के नए रचयिता बने उसी दिन उनकी बची-खुची साख खत्म हो गई।'

Giriraj Singh

वाराणसी में 24 दिसंबर को जद-यू की रैली है।

Giriraj Singh Kamasutra Remark: केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता ने बुधवार को कहा कि 'विधानसभा एवं विधान परिषद में नीतीश कुमार जिस दिन महिलाओं का अपमान किया और कामसूत्र के नए रचयिता बने, उसी दिन उनकी साख खत्म हो गई।' सिंह ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें साहस है तो उन्हें वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए।

'वाराणसी से चुनाव लड़कर दिखाएं नीतीश'

संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा, 'विधानसभा एवं विधान परिषद में जिस दिन नीतीश कुमार ने महिलाओं का अपमान किया और जिस दिन वह कामसूत्र के नए रचयिता बने उसी दिन उनकी बची-खुची साख खत्म हो गई। उन्हें रैली निकालने से कोई रोक नहीं रहा है। वे रैली निकाल सकते हैं। मैं नीतीश कुमार से अनुरोध करता हूं कि अगर उनमें साहस है तो वह वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं।'

24 को वाराणसी में रैली करेंगे नीतीश

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री वाराणसी में रैली करेंगे। उनकी यह रैली 24 दिसंबर प्रस्तावित है। नीतीश की इस रैली को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने मंगलवार को जेडीयू पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'ये पूरे देश को पता है कि जेडीयू डूबती नैया है। जेडीयू से एक-एक करके बड़े नेता भाग रहे हैं। अब जब ये स्थिति डूबती नैया की हो रही है तो इनको लग रहा है कि अब कुछ नया करना चाहिए ताकि फिर से मीडिया में आएं। बनारस में जाने का मतलब है कि सिर्फ और सिर्फ ये मीडिया में आना चाहते हैं। लोगों के बीच आना चाहते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited