PM मोदी को हतप्रभ कर गया चंद्रायन-3, आदित्य एल-1 पर बच्चियों का ज्ञान, Watch Video

Narendra Modi News : पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ने बच्चों से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान बच्चों ने ‘चंद्रयान-3’ मिशन की हाल की सफलता पर अपनी सकारात्मक भावनाएं साझा कीं और आगामी ‘आदित्य एल-1’ मिशन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया। बातचीत के दौरान बच्चों ने कविताएं भी सुनाईं और गाने भी गाए।

राखी बांधने आई नन्ही बच्ची से बातचीत करते पीएम मोदी।

Narendra Modi News : रक्षाबंधन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देश भर से आईं नन्हीं बच्चियों से मुलाकात की। नन्हीं बच्चियों ने प्रधानमंत्री की कलाई पर राखीं बांधी। प्रधानमंत्री आवास पर आई बच्चियों एवं पीएम के बीच गजब की केमेस्ट्री देखने को मिली। पीएम को अपने बीच पाकर देश की बेटियां काफी खुश थीं। उनके और पीएम के बीच ढेर सारी बातें हुईं। कुछ बच्चियों ने पीएम को कविताएं सुनाईं और कुछ ने भारत के चंद्रयान-3 मिशन से लेकर सूर्य मिशन आदित्य एल-1 के बारे में अपनी जानकारी साझा की।

बच्चियों का जवाब सुनकर गदगद हुए पीएम

बच्चियों की जागरूकता एवं उनकी जानकारी देखकर प्रधानमंत्री भी गदगद हुए। उन्होंने चंद्रयान-3 से लेकर आदित्य एल-1 के बारे में बच्चियों से पूछा। पीएम के सवालों का जवाब भी बच्चियों ने बखूबी दिया। पीएम ने बच्चों के बीच स्वदेशी की भावना मजबूत की और उन्हें आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। बच्चियों के साथ अपनी इस मुलाकात एवं बातचीत का वीडियो पीएम ने गुरुवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया।

देशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने बुधवार को लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह त्योहार भारतीय संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का यह पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है कि यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव तथा सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।’

End Of Feed