सबसे ताकतवर किसकी सेना, ग्लोबल फायर पावर की ताजा रिपोर्ट में जानें भारत किस पायदान पर

Global Fire power report 2024 : ग्लोबल फायर पावर यह रैंकिंग जारी करने के लिए सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों सहित 60 से ज्यादा मानकों पर देशों की सैन्य स्थिति की रैंकिंग तय करता है। तथ्यों को ध्यान में रखकर वह पावरइंडेक्स स्कोर तैयार करता है।

ग्लोबल फायर पावर रिपोर्ट 2024।

Global Fire power report 2024 : विश्व के सैन्य एवं रक्षा स्थिति पर नजर रखने वाले ग्लोबल फायरपावर ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है। संस्था ने 'ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग्स फॉर 2024' में 145 देशों की सैन्य ताकत का आंकलन किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया की सबसे ताकतवर सेना अमेरिका के पास है। दूसरे स्थान पर रूस और तीसरे स्थान पर चीन की सेना है। सबसे ताकतवर सेना रखने वाले देशों की सूची में भारत चौथे पायदान पर है।

60 से ज्यादा मानकों पर तय होती है रैंकिंग

ग्लोबल फायर पावर यह रैंकिंग जारी करने के लिए सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति एवं उपलब्ध संसाधनों सहित 60 से ज्यादा मानकों पर देशों की सैन्य स्थिति की रैंकिंग तय करता है। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर वह पावरइंडेक्स स्कोर तैयार करता है। इसमें सबसे कम स्कोर रखने वाला देश सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है।

संस्था ने 145 देशों की सैन्य स्थिति पर अपनी रैंकिंग रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि पिछले एक साल में कई देशों की रैंकिंग में बदलाव आया है। दुनिया की 10 सबसे ताकतवर सेना रखने वाले देशों की सूची इस प्रकार है-

End Of Feed