अब्दुल रहमान मक्की की गुनाहों की इतनी लंबी है लिस्ट, भारत में इन आतंकी हमलों में है वांटेड

अब्दुल रहमान मक्की वैसे तो खुद को पाक साफ बताता है। लेकिन उसके गुनाहों की लिस्ट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी मुहर लगा दी है। मक्की अब वैश्विक आतंकी है। यहां हम बताएंगे कि किस तरह से मक्की ने भारत में अपने नापाक इरादों को अंजाम दिया था।

अब्दुल रहमान मक्की अब वैश्विक आतंकी

अब्दुल रहमान मक्की को यूएनएससी ने वैश्विक आतंकी घोषित किया है। आश्चर्य की बात यह है कि जिस तरह से चीन अपने सदाबहार दोस्त पाकिस्तान के समर्थन में इन आतंकियों को बचाने की कोशिश करता रहा है, वो इस दफा शांत रहा। चीन के इस रुख पर पूर्व राजनयिक सैय्यद अकबरुद्दीन ने कहा कि निश्चिक तौर पर यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती साख है। मक्की,जमात उद दावा के मुखिया का साला है। जिस तरह से सईद भारत की सीने को छलनी करता रहा है, ठीक उसी के नक्शेकदम पर मक्की भी चलता रहा है। मक्की के बारे में कहा जाता है कि वो आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा और जमात उद दावा के लिए फंडिंग का काम करता है। यहां पर हम बताएंगे कि भारत में हुए कुछ खास आतंकी हमले में मक्की का जुड़ाव किस तरह रहा है। मक्की को 2019 में गिरफ्तार किया गया था और वो हाउस अरेस्ट में है। 2020 में पाकिस्तान की अदालत ने टेरर फंडिंग केस में सजा सुनाई थी।

End Of Feed