PM Modi के Defence Budget से घबराए चीन की उड़ी नींद, जानिए क्यों परेशान हो रहा है ड्रैगन

China on India's Budget: भारत सरकार ने कुछ दिन जब रक्षा क्षेत्र के लिए अपना बजट आवंटित किया तो चीन ने तुरंत इस पर प्रतिक्रिया दी। चीन के सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने भारत के बढ़ते रक्षा बजट को लेकर जो लेख लिखा है उसमें उसकी बौखलाहट नजर आती है।

कुछ दिन पहले जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट पेश किया तो उसमें हर क्षेत्र के लिए अलग बजट रखा गया। इसमें रक्षा क्षेत्र के लिए जारी Defence Budget ने चीनी राष्ट्रपति Jinping की नींद उड़ा दी है। चीनी सरकार के मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक लेख लिखा है और भारत के बढ़ते रक्षा बजट पर चिंता जाहिर की है। दरअसल वित्त वर्ष 2023-24 के आम बजट में भारत ने रक्षा क्षेत्र के लिए आवंटित राशि बढ़ाकर 5.94 लाख करोड़ रुपये कर दी गई है जो पिछले साल 5.25 लाख करोड़ रुपये थी।

ग्लोबल टाइम्स का लेखचीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भारत के रक्षा बजट बढ़ाने पर प्रतिक्रिया दी है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने और ग्रोथ के कम होने के बीच भारत ने अपना रक्षा बजट बढ़ा दिया है। चीन से टकराव के बीच भारत नए सैन्य हथियार खरीदने पर अतिरिक्त खर्च करने जा रहा है लेकिन दूसरे देशों से हथियार खरीदने पर भी चीन के साथ सीमा के टकराव में भारत को कोई सैन्य बढ़त नहीं मिलेगी। भारत आंख मूंद कर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है जिससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इन हथियारों की मेंटेनेंस कॉस्ट भी ज्यादा होगी।'

भारत का खौफये वो चीन ज्ञान दे रहा है जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और उसकी आर्थिक ग्रोथ रेट भारत के मुकाबले कहीं नीचे है। दूसरी बात ये है कि ग्लोबल टाइम्स का यह लेख इस बात की पुष्टि करता है कि चीन कहीं ना कहीं इस बात से खौफ में है कि भारत अपना रक्षा बजट बढ़ा रहा है जो उसके लिए चिंता का विषय है। चीन इस बात से परेशान से है कि पीएम मोदी अपनी सेना को मजबूत कर रहे हैं और दुनिया भर में उसकी तारीफ हो रही है।

End Of Feed