जयशंकर पर पहले लेख छापा और फिर हटाया, चीन के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने विदेश मंत्री के बारे में कहीं बे सिर पैर की बातें

Global Times Article on S Jaishankar: भारत के खिलाफ आए दिन बे सिर-पैर की बातें करने वाला चीन का मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बारे में आधारहीन और अप्रमाणिक बातें कही हैं। हालांकि, इसकी आलोचना होने पर उसने लेख के अंग्रेजी संस्करण को वापस ले लिया है।

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर।

मुख्य बातें
  • चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित हुआ विदेश मंत्री के बारे में लेख
  • बाद में इस लेख को डिलीट किया गया, चीनी भाषा में यह लेख अभी भी मौजूद है
  • इस लेख में लेखक ने विदेश मंत्री के बारे में मनगढ़ंत-बेबुनियाद आरोप लगाए हैं

Global Times Article on S Jaishankar: भारत के खिलाफ आए दिन बे सिर-पैर की बातें करने वाला चीन का मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बारे में आधारहीन और अप्रमाणिक बातें कही हैं। हालांकि, इसकी आलोचना होने पर उसने लेख के अंग्रेजी संस्करण को वापस ले लिया है लेकिन चीनी भाषा वाला लेख अभी भी उसकी वेबसाइट पर है। ग्लोबल टाइम्स पर इस लेख को लिखने वाले को 'अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक्सपर्ट' बताया गया है लेकिन यह अलग बात है कि इस लेखक को कोई नहीं जानता है। मीडिया रिपोर्टों में चीन के राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि 'लेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं। ये चीन सरकार के विचार नहीं हैं।'

वांग डैमिंग के नाम से लेख

ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित इस लेख का शीर्षक है, 'एस जयशंकर प्रॉब्लम' और इस लेख को लिखने वाले का नाम वांग डैमिंग है। वांग खुद को अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक्सपर्ट बताता है। इस लेख में जयशंकर के 31 अगस्त के बयान पर निशाना साधा गया है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एक जयशंकर ने कहा था कि पूरी दुनिया 'एक तरह के चीनी समस्या का सामना कर रही है और भारत ही एक ऐसा देश है जो यह दिखा रहा है कि बीजिंग से कैसे निपटा जा सकता है।'

End Of Feed