Goa Murder: सूचना सेठ ने होटल स्टाफ से मंगवाई थी दो बोतल कफ सिरप, टैक्सी बुक कराने पर अड़ी रही
गोवा पुलिस ने सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
गोवा हत्याकांड
Goa child murder case: गोवा में अपने 4 साल के मासूम बच्चे की जान लेने वाली एक स्टार्ट-अप कंपनी की 39 वर्षीय सीईओ सूचना सेठ मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। होटल मैनेजर गगन गंभीर की पहली शिकायत प्रति में बताया गया है कि कैसे उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सतर्क कर दिया जिसके कारण महिला की गिरफ्तारी हुई। मैनेजर ने बताया, सूचना ने होटल स्टाफ को फोन कर कहा था कि उन्हें खांसी है और दो बोतल बेनाड्रिल कफ सिरप का ऑर्डर दिया था। बाद में खुलासा हुआ कि उसने अपने बच्चे को ही सिरप पिला दिया था ताकि वह गहरी नींद में चला जाए।
होटल स्टाफ से मांगी थी मदद
इसके बाद सूचना ने रात के वक्त टैक्सी बुक करने के लिए होटल स्टाफ से मदद मांगी थी। यहां तक कि जब स्टाफ ने कहा- हवाई टिकट सस्ते हैं, उसने टैक्सी बुक करने की जिद की। उसके कमरे में खून के धब्बे देखकर होटल स्टाफ ने टैक्सी ड्राइवर रायजॉन को पास के पुलिस स्टेशन जाने की बात कहकर मामले की जानकारी देने को कहा। इसी बीच उन्होंने गोवा पुलिस को भी अलर्ट कर दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने
बच्चे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से मंगलवार को एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत दम घुटने से हुई थी। सूचना सेठ ने अपने चार वर्षीय बेटे की कथित तौर पर गोवा में हत्या कर दी और फिर उसके शव को बैग में भरकर टैक्सी से पड़ोसी राज्य कर्नाटक चली गई, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
छह दिन की पुलिस हिरासत में महिला
गोवा पुलिस ने आरोपी सूचना सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बताया कि उसे मंगलवार को गोवा लाया गया और मापुसा शहर की एक अदालत ने उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, हत्या के मकसद का अभी तक पता नहीं चला है। महिला छह जनवरी को अपने बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक किराए के फ्लैट में आई थी और दो दिनों तक वहां रहने के बाद सोमवार को टैक्सी से बेंगलुरु चली गई।
गला घोंटने से हुई मौत
पुलिस ने बताया कि अपार्टमेंट के कर्मचारियों ने बाद में पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि जब वह वहां से निकली, तो उनका चार वर्षीय बेटा उनके साथ नहीं दिखा। हिरियुर तालुक अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. कुमार नाइक ने संवाददाताओं से कहा कि उसकी मौत मुंह और नाक दबाने की वजह से दम घुटने से हुई होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी कपड़े या तकिए का इस्तेमाल किया गया। नाइक के अनुसार ऐसा नहीं लगता कि हाथों से गला घोंटकर बच्चे को मारा गया होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited