कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा गोवा में जमीन हड़पने के मामलों का आरोपी, विपक्ष ने सरकार पर उठाया सवाल

Goa: कैश फॉर जॉब स्कैम के बाद गोवा से एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जमीन हड़पने के मामलों में आरोपी व्यक्ति कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भाग गया। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने सीएम सावंत और उनकी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

Goa land grabbing accused escapes from police custody

जमीन हड़पने के मामलों में आरोपी व्यक्ति कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भागा।

गोवा में जमीन हड़पने के मामलों में आरोपी एक व्यक्ति कांस्टेबल की मदद से पुलिस हिरासत से भाग गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार और सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है। पुलिस अधीक्षक (क्राइम ब्रांच) राहुल गुप्ता ने कहा कि लगभग साढ़े चार साल तक फरार रहे सिद्दीकी सुलेमान खान को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और वह बीते 12 दिसंबर को देर रात करीब ढाई बजे अपराध शाखा की हिरासत से भाग गया। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने जमीन हड़पने के तीन मामलों में 12 नवंबर को खान को गिरफ्तार किया था। गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि वह भगोड़ा अपराधी था और पिछले 30 दिन से अपराध शाखा की हिरासत में था। इस मुद्दे पर सियासत गरमा गई है।

कांस्टेबल ने आरोपी को पुलिस हिरासत से कैसे भगाया?

एसपी ने बताया कि भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के कांस्टेबल अमित नाइक ने खान को हवालात से निकाला और दोनों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ओल्ड गोवा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों को पड़ोसी क्षेत्रों में प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं। गुप्ता ने कहा, “दोनों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। गोवा पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय कर रही है।” उन्होंने कहा कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी और विस्तृत जांच की जाएगी।

पुलिस महानिरीक्षक वर्षा शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि कांस्टेबल और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और बृहस्पतिवार रात को अपराध शाखा में ड्यूटी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को जांच से गुजरना होगा। इस बीच, गोवा में विपक्षी दलों ने पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) को निलंबित करने की मांग की है।

क्राइम ब्रांच के एसपी को निलंबित करने की उठी मांग

आम आदमी पार्टी की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, "सोचिए कि ईमानदार अधिकारियों के प्रयासों से गिरफ्तार किया गया भूमि हड़पने का आरोपी गोवा पुलिस की हिरासत से बाहर निकलता है, एक कांस्टेबल की बाइक पर सवार होकर भाग जाता है, जबकि एसपी (क्राइम ब्रांच) और अपराध शाखा सोए रहते हैं। आज गोवा पुलिस की यही स्थिति है। क्या यह भगाने की बड़ी साजिश है?”

होटल से चेकआउट करने की तरह लॉकअप से बाहर निकला आरोपी

विपक्षी दलों के नेताओं ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि आरोपी होटल से चेकआउट करने की तरह लॉकअप से बाहर निकलता है। साथ ही विपक्ष ने गोवा के मुख्यमंत्री पर तीखा तंज कसा है। विपक्ष ने गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को कुर्सी छोड़ने की भी सलाह दे दी है। गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और गोवा के विधायक विजय सरदेसाई ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि 'आरोपी होटल से चेकआउट करने की तरह लॉकअप से बाहर निकलता है; गोवा पुलिस की ओर से बेहतरीन ग्राहक सेवा। यह बिल्कुल चौंकाने वाला है कि जिस तरह से भूमि हड़पने के मामले में मुख्य आरोपी क्राइम ब्रांच लॉकआउट से बाहर निकल गया, ठीक उसी समय जब ईडी ने भूमि हड़पने की जांच शुरू की। पुलिस विभाग में उच्चतम स्तर के राजनीतिक हस्तक्षेप से हर कोई वाकिफ है और शीर्ष से हरी झंडी के बिना ऐसा आतिथ्य संभव नहीं था। इस घटना की दुस्साहसता केवल हमारी कानून और व्यवस्था प्रणाली में घोर अव्यवस्था और अनुशासनहीनता और गृह मंत्रालय की खुली छूट संस्कृति की ओर इशारा करती है। सीएम को राज्य की हिरासत में अपराधियों के लिए अतिथि देवो भवः सिद्धांत का विस्तार करना बंद कर देना चाहिए, और अगर वह गृह मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा देते हैं तो वे गोवा के लिए एक महान सेवा करेंगे!'

वहीं नेता प्रतिपक्ष यूरी अलेमाओ ने कहा कि अपराधियों के साथ पुलिस की मिलीभगत कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन गई है। अलेमाओ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "गोवा पुलिस पर जनता का भरोसा काफी कम हो गया है। पुलिस अपराधियों के एजेंट और रक्षक की तरह काम कर रही है। हफ्ता वसूली से लेकर घर में सेंधमारी करने वाले लुटेरों तक, अपराधियों के साथ पुलिस की मिलीभगत कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन गई है। इस नए मामले में कार्रवाई की जरूरत है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited