Goa Politics: भाजपा विधायक ने मनोहर पर्रिकर पर लगा दिए गंभीर आरोप, जानें क्या है माजरा

BJP Internal War: गोवा की सियासत में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है। बीजेपी नेता और पणजी विधायक बाबुश ने अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर गंभीर आरोप लगाए है। उनके इस रुख से बीजेपी नेतृत्व में नाराजगी देखने को मिल रही है। आपको इस पूरे विवाद से रूबरू करवाते हैं।

Manohar Parrikar, Goa Politics

बाबुश ने मनोहर पर्रिकर पर लगाए गंभीर आरोप।

Goa BJP Conflict: गोवा बीजेपी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पणजी विधायक अतानासियो मोनसेरेट उर्फ बाबुश ने ऐसा विवादित बयान दिया, जिससे सूबे के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का सिरदर्द में बढ़ गया है। उन्ही के मंत्रिमंडल के सदस्य 'बाबुश' ने दिग्गज भाजपा नेता और राज्य के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला।

गोवा सरकार में मंत्री बाबुश ने मनोहर पर्रिकर पर उठाए सवाल

सीएम सावंत ने पणजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पर्रिकर के बेटे उत्पल के बजाय जिस नेता को प्राथमिकता दी थी और जिसके बाद पणजी सीट से वे विधायक चुनकर आए, अब उसी मंत्री बाबुश ने अब दिवंगत मनोहर पर्रिकर के 25 वर्षों के काम और विरासत पर गंभीर आरोप लगाया है। बाबुश ने परिकर की विरासत पर सवाल खड़े करते कहा कि 'मनोहर पर्रिकर ने अपनी 25 साल की राजनीति के दौरान पणजी शहर को नष्ट कर दिया। मुझे बताएं कि पणजी के पूर्व विधायक (मनोहर पर्रिकर) ने 25 साल तक क्या किया।'

उन्होंने आगे कहा कि 'उनके (मनोहर पर्रिकर के) रिश्तेदार मुझे एक परियोजना दिखाएं जो पणजी के लोगों के लिए किया गया हो। उनके द्वारा नियुक्त सलाहकार ने करोड़ों का गबन किया है, और हम अब उनके कुकर्मों का परिणाम भुगत रहे हैं। स्मार्ट सिटी के सभी काम उन सलाहकारों और ठेकेदारों को दिए गए जो उनके दोस्त रहे। 35 साल के अनुभव वाले इंजीनियरों को दरकिनार कर पर्रिकर ने उन सलाहकारों को शामिल करने का फैसला किया जो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल थे।'

बाबुश ने उत्पल पर्रिकर के आरोपों पर दिया ये जवाब

सावंत सरकार में राजस्व मंत्री बाबुश ने पर्रिकर पर निशाना साधते हुए कहा कि 'पहली बार, पणजी में बीजेपी जीती है, पहले पर्रिकर कहते थे कि उन्होंने पणजी जीता है। मैंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और इस तरह बीजेपी ने पणजी जीत लिया। पर्रिकर कभी बीजेपी पार्टी को नहीं बल्कि खुद को चाहते थे। उनके लिए पहले स्वयं, फिर पार्टी थी।'

दरअसल, उत्पल पर्रिकर की उस आलोचना पर बाबुश प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उत्पल ने उन्हें भ्रष्ट, अक्षम और लोगों की समस्याओं के प्रति उदासीन बताया था। हालांकि, पर्रिकर के खिलाफ बाबुश की टिप्पणी गोवा में भाजपा नेतृत्व को पसंद नहीं आई है। राज्य भाजपा के प्रवक्ता गिरिराज पई वर्नेकर ने बाबुश पर पलटवार करते हुए कहा कि गोवा के लिए पर्रिकर के योगदान को कोई कमतर नहीं कर सकता।

भाजपा प्रवक्ता ने मंत्री बाबुश को सुनाई खरी-खोटी

वर्नेकर ने कहा, 'मनोहर पर्रिकर का गोवा और भारत के लिए योगदान बहुत बड़ा है। वह सबसे बड़े नेताओं में से एक थे और यही कारण है कि पीएम मोदी ने आधुनिक गोवा के वास्तुकार की सराहना की। जब लोग इस पर हमले कर रहे हैं, जबकि वह खुद का बचाव भी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि 'गोवा के लोगों और भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो हमला कर रहे हैं। आंख मूंदकर हमला करने के बजाय उनसे कुछ चीजें सीखें।'

पर्रिकर के निधन के बाद पणजी उपचुनाव के दौरान आखिरी वक्त पर बीजेपी ने उत्पल को टिकट नहीं दिया था। कांग्रेस के टिकट पर चुने जाने के बाद, मोंसेरेट 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए और 2022 के राज्य चुनावों में भी सीएम सावंत ने उत्पल पर्रिकर पर उन्हें तवज्जो दी।

भाजपा में मची कलह पर कांग्रेस ने ली चुटकी

कांग्रेस नेता अमित पाटकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'बीजेपी अब बेनकाब हो गई है। यह कांग्रेस पार्टी थी जिसने 2017 में कहा था कि स्मार्ट सिटी के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था। मौजूदा बीजेपी विधायक ने खुद अब तत्कालीन मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का इस बारे में क्या कहना है, ये अब साफ होना चाहिए। वह किसका समर्थन कर रहे हैं, चाहें वह बाबुश हों या पूर्व सीएम पर्रिकर।'

बाबुश के बयानों ने विपक्ष में को एक नया हथियार दे दिया है, जो अब दावा कर रही है कि पणजी में स्मार्ट सिटी के संबंध में 2017 में लगाए गए उनके आरोप अब सच हैं। पर्रिकर पर बाबुश का तीखा हमला आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए एक नई चुनौती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited