Goa Politics: भाजपा विधायक ने मनोहर पर्रिकर पर लगा दिए गंभीर आरोप, जानें क्या है माजरा

BJP Internal War: गोवा की सियासत में काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है। बीजेपी नेता और पणजी विधायक बाबुश ने अपनी ही पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर गंभीर आरोप लगाए है। उनके इस रुख से बीजेपी नेतृत्व में नाराजगी देखने को मिल रही है। आपको इस पूरे विवाद से रूबरू करवाते हैं।

बाबुश ने मनोहर पर्रिकर पर लगाए गंभीर आरोप।

Goa BJP Conflict: गोवा बीजेपी में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पणजी विधायक अतानासियो मोनसेरेट उर्फ बाबुश ने ऐसा विवादित बयान दिया, जिससे सूबे के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का सिरदर्द में बढ़ गया है। उन्ही के मंत्रिमंडल के सदस्य 'बाबुश' ने दिग्गज भाजपा नेता और राज्य के पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला।

गोवा सरकार में मंत्री बाबुश ने मनोहर पर्रिकर पर उठाए सवाल

सीएम सावंत ने पणजी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए पर्रिकर के बेटे उत्पल के बजाय जिस नेता को प्राथमिकता दी थी और जिसके बाद पणजी सीट से वे विधायक चुनकर आए, अब उसी मंत्री बाबुश ने अब दिवंगत मनोहर पर्रिकर के 25 वर्षों के काम और विरासत पर गंभीर आरोप लगाया है। बाबुश ने परिकर की विरासत पर सवाल खड़े करते कहा कि 'मनोहर पर्रिकर ने अपनी 25 साल की राजनीति के दौरान पणजी शहर को नष्ट कर दिया। मुझे बताएं कि पणजी के पूर्व विधायक (मनोहर पर्रिकर) ने 25 साल तक क्या किया।'

उन्होंने आगे कहा कि 'उनके (मनोहर पर्रिकर के) रिश्तेदार मुझे एक परियोजना दिखाएं जो पणजी के लोगों के लिए किया गया हो। उनके द्वारा नियुक्त सलाहकार ने करोड़ों का गबन किया है, और हम अब उनके कुकर्मों का परिणाम भुगत रहे हैं। स्मार्ट सिटी के सभी काम उन सलाहकारों और ठेकेदारों को दिए गए जो उनके दोस्त रहे। 35 साल के अनुभव वाले इंजीनियरों को दरकिनार कर पर्रिकर ने उन सलाहकारों को शामिल करने का फैसला किया जो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में शामिल थे।'

End Of Feed