गोवा में सियासी बवंडर: PWD मंत्री नीलेश कैब्राल ने दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री सावंत बोले- पार्टी हित में लिया फैसला
Nilesh Cabral resignation: प्रमोद सावंत ने बताया कि कैब्राल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकृति के लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को भेज दिया गया है।
नीलेश कैब्राल के इस्तीफे के बाद सीएम प्रमोद सावंत
Nilesh Cabral resignation: गोवा की सियासत में बड़ी हलचल देखने को मिली है। यहां गोवा के विधायक एलेक्सो सिकेरा को मंत्रिमंडल में शामिल करने के फैसले के बाद राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) मंत्री नीलेश कैब्राल ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सिकेरा उन आठ विधायकों में से थे, जो पिछले साल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे।
भाजपा विधायक कैब्राल (51) कर्चोरेम निर्वाचन क्षेत्र से सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में पीडब्ल्यूडी और कानून और न्यायपालिका विभागों का प्रभार संभाल रहे थे। इस्तीफा देने के बाद उनकी कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। राजभवन के सूत्रों ने पुष्टि की है कि रविवार शाम सात बजे मंत्रिमंडल में नए मंत्री को शामिल किया जाएगा। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मुख्यमंत्री कार्यालय से एक संचार का जिक्र करते हुए कहा कि राज्यपाल राज्य से बाहर हैं और वह आज दोपहर लौटेंगे। हम शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयार हैं। वहीं, सिकेरा (66) ने भी पुष्टि की कि उन्हें आज दिन में मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
पार्टी हित में दिया इस्तीफा
नीलेश कैब्राल के इस्तीफे के बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने टिप्पणी की है। उन्होंने बताया कि कैब्राल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकृति के लिए राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को भेज दिया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि कैब्राल को पद छोड़ने के लिए कहना पार्टी का निर्णय था ताकि मंत्रिमंडल में एक और विधायक को शामिल किया जाने के वास्ते जगह बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक एलेक्सो सिकेरा को रविवार शाम सात बजे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
कौन है नरेश मीणा? जिसने SDM को मारा थप्पड़, जिसके बाद जल उठा राजस्थान का समरावता गांव
राजस्थान: नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस पर किया पथराव, वाहन में लगाई आग; 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited