बांग्लादेश में थम नहीं रही अराजकता, जेशोरेश्वरी मंदिर से अब मां काली का मुकुट हुआ चोरी, PM मोदी ने दिया था भेंट

Goddess Kali crown stolen in Bangladesh: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के आए दो महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन यहां अराजकता थम नहीं रही है। लूटपाट, हिंसा और चोरी का दौरा जारी है। अब सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी यात्रा के दौरान भेंट किया था।

पीएम मोदी ने 2021 में भेंट किया था।

Goddess Kali crown stolen in Bangladesh: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के आए दो महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है लेकिन यहां अराजकता थम नहीं रही है। लूटपाट, हिंसा और चोरी का दौरा जारी है। अब सतखीरा के श्यामनगर में जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है। यह मुकुट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च 2021 में अपनी यात्रा के दौरान भेंट किया था। पीएम मोदी ने मंदिर की अपनी यात्रा का एक वीडियो भी साझा किया था, जो कि कोरोना महामारी के बाद किसी भी देश की उनकी पहली यात्रा थी।

गुरुवार को मुकुट पर हाथ साफ कर गए चोर

द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक मंदिर से मां काली का मुकुट गुरुवार को चोरी हुआ। मंदिर के पुजारी पूजा करने के बाद दोपहर बाद जैसे ही मंदिर से निकले मुकुट पर चोर हाथ साफ कर गए। मंदिर में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों ने देखा कि मां काली के सिर से उनका मुकुट गायब है। मंदिर का प्रबंधन देखने वाले ज्योति चटोपाध्याय ने बताया कि यह मुकुट चांदी से बना था और इस पर सोने की परत चढ़ाई गई थी।
End Of Feed