Ayodhya Ram Mandir:अयोध्या राममंदिर में लग रहे हैं 'सोने के दरवाजे', पहली तस्वीर आई सामने, देखें ये Video

Ayodhya Ram Mandir Golden Gate First Photo: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जोरों से तैयारियां चल रही हैं इसी क्रम में श्री राम मंदिर में लग रहे सोने के दरवाजे की झलक सामने आई है।

Ayodhya Ram Mandir Golden Gate: अयोध्या स्थित निर्माणाधीन श्री राम मंदिर में सभी कार्य तेजी के साथ किए जा रहे हैं, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha) के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं, गौर हो कि राम मंदिर (Ram Mandir) में सोने के दरवाजे (Golden Gate) लगाने का काम भी किया जा रहा है इसी क्रम में सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है।

श्री राम मंदिर के दरवाजे सागौन के प्राचीन वृक्षों से निर्मित हैं, बताया जा रहा है कि यह दरवाजा राम लला के गर्भ गृह का मुख्य द्वार है अभी ऐसे 13 और दरवाजे लगेंगे, मंदिर में लगने वाले दरवाजों के लिए लकड़ियां महाराष्ट्र से आ रही हैं, इसके लिए खास तरह के सागवान का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग का

राम मंदिर में लगा यह पहला दरवाजा हजार किलो के सोने की प्लेटिंग का है, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नक्काशीदार दरवाजे लगाए जा रहे हैं दरवाजों पर विष्णु कमल, वैभव प्रतीक गज अर्थात हाथी, प्रणाम स्वागत मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed