बनारस के लिए खुशखबरी! विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए अगल गेट; जानें खास बातें

Good News: बनारस के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए अलग गेट का इंतजाम किया जाएगा। जिसकी व्यवस्था जल्द शुरू होगी। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की मांग पिछले कुछ समय से स्थानीय लोग तेजी से उठाते रहे हैं।

काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी।

Kashi Vishwanath Mandir: काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बाबा विश्वनाथ धाम आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए काशीवासियों के लिए अलग से दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

काशीवासियों के लिए की जा रही खास व्यवस्था

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि जल्द ही काशीवासियों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है। मंदिर प्रशासन की ओर काशीवासियों के लिए एक अलग गेट और लाइन शुरू करने पर मंथन किया जा रहा है। मंदिर समिति की बैठक में जल्द ही फैसला किया जाएगा।

आईडी कार्ड देखकर लोगों को दी जाएगी एंट्री

काशी के लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए अलग द्वार की मांग पिछले कुछ समय से तेज हो चुकी है। लोगों की मांग है कि काशी के लोगों के लिए बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए अलग से एक द्वार हो, जहां से आईडी कार्ड देखकर लोगों को एंट्री दी जाए। गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिल रही है। बाबा के दरबार में सुगमता और बढ़ी हुई सुविधाओं के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आ रहे हैं।
End Of Feed