Indian Doctor: भारतीय डाक्टरों के लिए 'गुड न्यूज', अब ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा में कर सकेंगे प्रैक्टिस

Indian Medical Graduates: एनएमसी को वैश्विक मान्यता मिलने से भारतीय मेडिकल छात्रों की विदेश में डॉक्टरी की राह हुई आसान, अब वो ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा में कर सकेंगे प्रैक्टिस।

भारतीय मेडिकल छात्रों की विदेश में डॉक्टरी की राह आसान

भारत में चिकित्सा विषय में स्नातक करने वाले छात्रों को अब अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में इलाज या परास्नातक करने में आसानी होगी क्योंकि भारत के राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (NMC) को विश्व चिकित्सा शिक्षा संघ (WUFME) ने अपनी मान्यता दे दी है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मौजूदा समय में एनएमसी द्वारा विनियमित 706 चिकित्सा महाविद्यालय अब डब्ल्यूएफएमई मान्यता प्राप्त होंगे जबकि अगले 10 साल में स्थापित किए जाने वाले नए चिकित्सा महाविद्यालयों को भी स्वत: विश्व निकाय की मान्यता मिल जाएगी।

एनएमसी में नीति और चिकित्सा पंजीकरण बोर्ड के सदस्य डॉ.योगेंद्र मलिक ने बताया, 'इस मान्यता से हमारे छात्रों को दुनिया में कहीं भी करियर बनाने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही वैश्विक मानक की मान्यता प्राप्त होने से भारत अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए आकर्षक स्थान बनेगा।'

मान्यता के तहत एनएमसी को आधिकारिक रूप से मान्यता पत्र एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

End Of Feed