ट्रेन यात्रियों के लिए अच्छी खबर! वेटिंग-RAC टिकटों के कैंसिल कराने पर रेलवे अब नहीं काटेगा मोटा पैसा

Railway Ticket Cancellation Charge: रेलवे की तरफ से यह राहत भरा फैसला गिरिडीह के सामाजिक सह सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल की शिकायत पर आया है। खंडेलवाल ने टिकटों के रद्दीकरण पर सुविधा शुल्क के नाम पर ज्यादा रकम काटे जाने की शिकायत की थी।

रेलवे की तरफ से राहत भरा फैसला।

Railway Ticket Cancellation Charge: किसी वजह से आरएसी एवं वेटिंग टिकट कैंसिल कराने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे अब उनसे टिकट रद्द कराने पर सुविधाशुल्क के नाम पर मोटी रकम नहीं वसूलेगा। हालांकि, यह राहत केवल वेटिंग और आरएसी टिकटों के कैंसिलेसन पर ही मिलेगी। जबकि कन्फर्म टिकटों को रद्द करने पर रेलवे पहले की तरह कैंसिलेशन चार्ज लेता रहेगा। आरएसी और वेटिंग यात्रियों के लिए इसे एक बड़ी राहत माना जा रहा है। ऐसे टिकटों पर अब रेलवे की ओर से निर्धारित प्रति यात्री 60 रुपये रद्दीकरण शुल्क ही लगाया जाएगा।

ज्यादा रकम काटे जाने की शिकायत की थी

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल, रेलवे की तरफ से यह राहत भरा फैसला गिरिडीह के सामाजिक सह सूचनाधिकार कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल की शिकायत पर आया है। खंडेलवाल ने टिकटों के रद्दीकरण पर सुविधा शुल्क के नाम पर ज्यादा रकम काटे जाने की शिकायत की थी। अपने शिकायत पत्र में उन्होंने आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों से मोटी रकम वसूलने का हवाला दिया था।

End Of Feed