सैलानियों के लिए गुड न्यूज, शिमला समेत हिमाचल के इन इलाकों में न्यू ईयर पर होगी बर्फबारी!
Himachal Pradesh weather : हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहेगा प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। विभाग की ओर से लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, चंबा, शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में 2 दिनों तक बर्फबारी की आशंका जताई गई है वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है।
अगले दो दिन हिमाचल के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार
Himachal Pradesh weather : हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 दिन मौसम खराब रहेगा प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। विभाग की ओर से लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, चंबा, शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में 2 दिनों तक बर्फबारी की आशंका जताई गई है वहीं निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है हालांकि 30 दिसंबर के बाद मौसम बिल्कुल साफ रहेगा। वीरवार सुबह से आसमान बादल उमड़ आए है और कुछ ऊंचाई वाले हिस्सों में हल्का हिमपात भी हुआ है। जिससे तापमान में कमी आई है ओर ठंड में भी इजाफा हुआ है।संबंधित खबरें
ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की आशंका है। बारिश और बर्फबारी होने से प्रदेश में तापमान में और भी कमी आएगी जिसके चलते ठंड में भी इजाफा होगा। प्रदेश में 31 दिसंबर के बाद मौसम साफ रहेगा। उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।संबंधित खबरें
शिमला में मौसम काफी सुहावनासंबंधित खबरें
वहीं शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना हैं कि वह नए साल पर शिमला घूमने आए हैं। मौसम को देखकर लग रहा हैं कि उनका शिमला आना सफल हो जाएगा। बर्फ की उम्मीद काफी बढ़ गई है। पर्यटकों का कहना है कि शिमला में मौसम काफी सुहावना हो गया हैं। ठण्ड ज्यादा हो गई हैं उन्हें उम्मीद है कि कल तक उन्हें बर्फ का दीदार हो सकेगा।संबंधित खबरें
पिछले 2 महीने से मौसम बिल्कुल साफ
बता दें हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 महीने से मौसम बिल्कुल साफ बना हुआ लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य जिलों में काफी समय से ना तो बारिश हुई और ना ही बर्फबारी हुई है सूखी ठंड से लोग परेशान हैं। किसान भी गेहूं की बिजाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं वही आज सुबह से ही आसमान में बादल उमड़ने से लोगों को सूखा खत्म होने की आस जगी है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited