महिलाओं को बड़ा तोहफाः अब मुफ्त में यहां कर सकेंगी बस का सफर- मंत्री का ऐलान

Karnataka Latest News: मंत्री के मुताबिक, विपक्ष लोकप्रिय योजनाओं के लागू होने से ईष्या कर रहे हैं। भाजपा झूठ के पुलिंदे की पार्टी है। 2018 में उन्होंने 600 आश्वासन दिए थे और वे उन्हें पूरा नहीं कर सके। हम सभी गारंटी योजनाओं को लागू करेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Karnataka Latest News: कांग्रेस शासित कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाएं अब मुफ्त में सफर कर सकेंगी। मंगलवार (30 मई, 2023) को इस बाबत सूबे के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य की सभी सरकारी बसों में सारी महिलाएं निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी।
बकौल रेड्डी, "सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकती हैं, जिसके लिए किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं है। हमने अपने घोषणापत्र में एपीएल या बीपीएल कार्डधारकों के लिए लागू योजना पर किसी भी शर्त का उल्लेख नहीं किया है। पूरे राज्य में महिलाएं नि:शुल्क यात्रा कर सकती हैं।"
मंत्री की ओर से यह ऐलान पत्रकारों से बातचीत के बाद किया गया, जबकि इससे पहले उनकी कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (केएसआरटीसी) के चार डिविजंस के एडी के साथ बैठक हुई थी।
End Of Feed