रतलाम के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-मुंबई रूट बाधित, क्या फिर हुई साजिश?

घटना के तुरंत बाद, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राहत और बचाव टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लोगों को पटरी से उतरे वैगनों से दूर रहने और सिगरेट या बीड़ी न जलाने के लिए कहा गया।

Good train derails mp

रतलाम में मालगाड़ी पलटी

मुख्य बातें
  • मध्य प्रदेश में ट्रेन हादसा
  • रतलाम के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मध्य प्रदेश के रतलाम में दिल्ली-मुंबई मार्ग पर एक रेलवे यार्ड के पास गुरुवार रात पेट्रोलियम उत्पाद ले जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने बताया कि एक वैगन से पेट्रोलियम उत्पाद का रिसाव हो रहा है और हम किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने कहा, वैगनों को राजकोट से भोपाल के पास बकानिया-भौरी ले जाया जा रहा था, रूट पर ट्रेन यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

अप लाइन पर आवाजाही वाली ट्रेनें प्रभावित नहीं

डीआरएम ने कहा, अप लाइन पर आवाजाही वाली ट्रेनें प्रभावित नहीं हुई हैं। हम जल्द ही डाउन लाइन की ट्रेनों को अप ट्रैक से चलाना शुरू कर देंगे। फिलहाल, घटना के कारण केवल दो ट्रेनें फंसी हुई हैं। घटना के तुरंत बाद, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी राहत और बचाव टीमों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, लोगों को पटरी से उतरे वैगनों से दूर रहने और सिगरेट या बीड़ी न जलाने के लिए कहा गया।

तीन वैगनों में से एक को पहले ही उठा लिया गया है और दूसरे को पटरियों से दूर ले जाने के लिए क्रेन की आवश्यकता है। किसी भी तोड़फोड़ की संभावना के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा, हमारा ध्यान रेल यातायात की बहाली पर है। पटरी से उतरने का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited