बिहार में जहां बेपटरी हुई थी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, वहां हो गया एक और हादसा, इस बार मालगाड़ी पटरी से उतरी

ANI के अनुसार बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिसके बाद इस रूट पर ट्रेन सर्विस बाधित हो गई है।

बक्सर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी

बिहार में बक्सर के पास कुछ दिन पहले ही दिल्ली से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे, रेलवे ने पटरी की मरम्मत के बाद इस रूट को फिर से खोल दिया था। अब इसी रूट पर बक्सर के पास ही सोमवार रात एक मालगाड़ी इसी ट्रैक से बेपटरी हो गई।

ट्रेन सर्विस बाधित

ANI के अनुसार बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन पर जा रही मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। जिसके बाद इस रूट पर ट्रेन सर्विस बाधित हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बिहार के बक्सर शहर के डुमरांव स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। यह घटना रात करीब 10 बजे घटी, जब ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे समानांतर रेलवे ट्रैक पर काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना के समय मालगाड़ी दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से फतुहा जा रही थी। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। फिलहाल, घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिलहाल कोच को हटाने और प्रभावित रेलवे लाइन को ठीक करने के प्रयास चल रहे हैं।

End Of Feed