झांसी आउटर पर पटरी से उतरी मालगाड़ी, दो घंटे बाधित रहा झांसी-दिल्ली और झांसी-भोपाल रूट

Goods Train Derailed: उत्तर प्रदेश के झांसी में ट्रेन डिरेल होने के चलते यात्रियों के भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से दिल्ली और भोपाल जाने वाला रूट दो घंटे तक बाधित रहा।

Jhansi Train Derailed

झांसी में पटरी से उतरी मालगाड़ी।

Breaking News: झांसी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस घटना के चलते झांसी से दिल्ली और झांसी से भोपाल जाने वाला रूट काफी वक्त तक बाधित रहा। बताया जा रहा है कि ये मालगाड़ी दिल्ली की ओर जा रही थी। इसी बीच झांसी आउटर पर इसके चार पहिये अचानक पटरी से उतर गए।

झांसी आउटर पर डिरेल हुई मालगाड़ी

दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के चार पहिये पटरी से उतर गए। जिसकी वजह से झांसी-दिल्ली, झांसी-भोपाल रूट रहा दो घंटे बाधित रहा। DRM सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेल प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मालगाड़ी के प्रभावित डिब्बे को अलग किया। दो घंटे बाद अप व डाउन मार्ग बहाल हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited