गूगल का GEMINI दे रहा पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट! बार एसोसिएशन ने की शिकायत

Google GEMINI: हाल ही में जेमिनी द्वारा दिए जा रहे जवाब को लेकर इसकी जमकर आलोचना हुई। इसके चैट बोट द्वारा दिए जा रहे नस्लीय और रंगभेद से भरे जवाबों के बाद सीईओ सुन्दर पिचाई को माफी तक मांगनी पड़ी थी।

हाल ही में जेमिनी द्वारा दिए जा रहे जवाब को लेकर इसकी जमकर आलोचना हुई

ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आदिश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दुनिया की सबसे बड़े टेक कंपनी गूगल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पीएम को लिखे पत्र में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील ने कहा है कि गूगल के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी पर प्रधानमंत्री की छवि खराब करने की कोशिश हो रही है।
गूगल के खिलाफ बेहद गंभीर आरोप
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश अग्रवाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म जेमिनी ने भारत के प्रधानमंत्री के बारे में बहुत ही निंदनीय और गलत जानकारी सार्वजनिक डोमेन में डाली है, जो इनकी छवि को नुकसान पहुंचा रही है। कंपनी पर आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को एक पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि इस AI की निर्माता होने के नाते कंपनी को इससे होने वाले नुकसान के परिणामों की जिम्मेदारी से भी नहीं बच सकती।
डॉक्टर अग्रवाल का कहना है कि मशीन जिन भी तरीकों से तथ्यों को सीखती है और उनकी व्याख्या करती है वह गूगल के प्रोग्रामर द्वारा ही डिजाइन किया जाता है।
End Of Feed