Gorakhnath Mandir: गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने के मामले में दोषी ठहराये गए अहमद मुर्तजा को 'फांसी की सजा' का ऐलान

Gorakhnath Mandir Attack Case Update:गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के मामले में दोषी ठहराये गए अहमद मुर्तजा अब्बासी को फांसी की सजा सुनाई गई है।

मुर्तजा ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC सिपाहियों पर बांके से हमला किया था

मुख्य बातें
  1. मुर्तजा ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात PAC सिपाहियों पर बांके से हमला किया था
  2. अब्बासी को एनआईए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है
  3. आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी खुद को मानसिक बीमार बताता रहा

Ahmed Murtaza Abbasi sentenced to death: गोरखनाथ मंदिर में हमला करने के मामले में दोषी ठहराये गए अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) को फांसी की सजा दी गई, अब्बासी को एनआईए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए फांसी की सजा (sentenced to death) सुनाई है।

सोमवार को मुर्तजा को सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश किया गया था एटीएस-एएनआई की कोर्ट ने मुर्तजा को फांसी की सजा सुनाई है। गौर हो कि अहमद मुर्तजा अब्बासी ने मंदिर की सुरक्षा में तैनात पीएसी सिपाहियों पर बांके से हमला किया था। कोर्ट ने सजा सुनाने के दौरान मुर्तजा को इसे देश के खिलाफ जंग छेड़ने और जानलेवा हमले के आरोप में दोषी करार दिया।

End Of Feed