Gorakhpur को जल्द मिलेगा 'वर्ल्ड क्लॉस रेलवे स्टेशन', हो रहा पुनर्विकास, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
Gorakhpur Railway Station: प्रधानमंत्री शुक्रवार यानी 7 जुलाई को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। करीब 498 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा।
पुनर्विकास के बाद स्टेशन विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा (Artists Impression)
पीएम मोदी (PM Modi) 7 जुलाई यानी शुक्रवार को दोपहर में स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे, करीब 498 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur Railway Station) का पुनर्विकास किया जाएगा। पुनर्विकास के बाद स्टेशन विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा। शुक्रवार को पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों (Gorakhpur Vande Bharat) को भी हरी झंडी दिखाएंगे।
जिन दो ट्रेनों की शुरूआत हो रही है वो हैं ये-
1) गोरखपुर- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
2) जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस
गोरखपुर और लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अयोध्या से होकर गुजरेगी और राज्य के महत्वपूर्ण शहरों से कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
दूसरी वंदे भारत ट्रेन, जिसे पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे, अहमदाबाद (साबरमती) और जोधपुर के बीच चलेगी, जो जोधपुर, आबू रोड जैसे प्रसिद्ध स्थानों के लिए कनेक्टिविटी में सुधार करेगी और क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
PM गोरखपुर में गीता प्रेस का भी दौरा करेंगे
शुक्रवार की सुबह प्रधान मंत्री गोरखपुर में गीता प्रेस (Gita Press in Gorakhpur) का भी दौरा करेंगे और ऐतिहासिक प्रिंटिंग प्रेस के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के दौरान वह चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ (Chitramaya Shiva Purana Granth) का विमोचन करेंगे। प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited