दिवाली की रोशनी में न डूबे आपके पैसे, ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रहें सावधान; सरकार ने दी चेतावनी

Delhi News: दीवाली से पहले लोग ऑनलाइन शॉपिंग शुरू कर देंते हैं। ऐसे में कई बार ऑनलाइन ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। जिसे लेकर इश बार भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) की ओर से नागरिकों को इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है-

ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के लिए एडवाइजरी जारी

Delhi News: इस बार भारत में द‍िवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दिवाली से पहले ही बहुत से लोगों ने अपने दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए ऑनलाइन खरीदारी भी शुरू कर दी है। इसी के साथ ऑनलाइन ठगी के लिए स्कैमर्स भी एक्टिव हो गए हैं। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) की ओर से नागरिकों को इस तरह के स्कैम से सुरक्षित रहने के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई है।

ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के टिप्स

सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से बचने के लिए कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम की ओर से कहा गया है कि इस तरह के स्कैम से बचने के लिए जरूरी है कि कॉल उठाने से पहले कॉल करने वाले की आइडेंटिटी जांची जाए।

End Of Feed