सेना को मिलेंगे नए टैंक, रडार और डोर्नियर एयरक्राफ्ट...1.45 लाख करोड़ रुपये के सैनिक साजों-सामान खरीद को मिली मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय सेना के टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए ‘फ्यूचर रेडी कॉम्बट व्हीकल्स’ (FRCV) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके तहत सेना को लड़ाकू वाहनों, वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार, डोर्नियर -228 विमान मिलेंगे.
सेना की बढ़ेगी ताकत
- भारतीय सेना को जल्द ही नए टैंक, रडार और एयरक्राफ्ट मिलने जा रहे हैं
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद का बड़ा फैसला
- रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी
Combat Vehicles, Radars and Aircraft for Army: भारतीय सेना को जल्द ही नए टैंक, रडार और एयरक्राफ्ट मिलने जा रहे हैं जिससे इसकी ताकत में और इजाफा होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने मंगलवार को रक्षा तैयारियों को बढ़ाने के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भविष्य के लिए तैयार लड़ाकू वाहनों, वायु रक्षा अग्नि नियंत्रण रडार, डोर्नियर -228 विमान, अगली पीढ़ी के गश्ती और ऑफशोर गश्ती जहाजों की खरीद को मंजूरी मिल गई है।
फ्यूचर रेडी कॉम्बट व्हीकल्स खरीद को मंजूरी
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय सेना के टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए ‘फ्यूचर रेडी कॉम्बट व्हीकल्स’ (FRCV) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने प्रस्तावों को स्वीकृत किया। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 1,44,716 करोड़ रुपये की राशि के 10 पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (AON) प्रदान की।
सेना को घातक युद्धक टैंक मिलेंगे
मंत्रालय ने बताया कि एओएन की कुल लागत का 99 प्रतिशत हिस्सा स्वदेशी स्रोतों से खरीद (भारतीय) और खरीद (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणियों के तहत है। विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय सेना के टैंक बेड़े के आधुनिकीकरण के लिए फ्यूचर रेडी कॉम्बैट व्हीकल्स की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। एफआरसीवी बेहतर गतिशीलता, सभी इलाकों में पहुंच सकने की क्षमता, बहुस्तरीय सुरक्षा, वास्तविक समय में स्थितिजन्य जागरूकता के साथ घातक और सटीक प्रहार करने की क्षमता से लैस भविष्य के मुख्य युद्धक टैंक होंगे। मंत्रालय के अनुसार वायु रक्षा गोलीबारी नियंत्रण रडार की खरीद के लिए भी एओएन प्रदान की गई, जो हवाई लक्ष्य का पता लगाएगा एवं उसकी निगरानी करेगा और गोलीबारी संबंधी समाधान प्रदान करेगा।
फॉरवर्ड रिपेयर टीम के लिए भी मंजूरी
बयान के अनुसार, इस प्रस्ताव को फॉरवर्ड रिपेयर टीम (ट्रैक्ड) के लिए भी मंजूरी दे दी गई है, जिसके पास मशीनीकृत संचालन के दौरान यथास्थान पर मरम्मत करने के लिए उपयुक्त देशव्यापी (क्रॉस कंट्री) आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह उपकरण आर्मर्ड व्हीकल्स निगम लिमिटेड द्वारा डिजाइन एवं विकसित किया गया है और मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री बटालियन तथा आर्मर्ड रेजिमेंट दोनों के लिए अधिकृत है। विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) की क्षमताओं को उन्नत करने के लिए तीन एओएन प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही डोर्नियर-228 विमान की खरीद के लिए भी मंजूरी दी गयी है।
दिवंगत महानिदेशक राकेश पाल को श्रद्धांजलि
मंत्रालय ने बताया कि बैठक के अंत में रक्षा मंत्री ने भारतीय तटरक्षक (ICG) के दिवंगत महानिदेशक राकेश पाल, जो डीएसी के सदस्य भी थे, को श्रद्धांजलि दी। 18 अगस्त, 2024 को चेन्नई में दिल का दौरा पड़ने से पाल का निधन हो गया था। सिंह ने आईसीजी के विकास एवं विस्तार में महानिदेशक पाल के उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति रक्षा मंत्रालय की ओर से हार्दिक संवेदना, प्रार्थना और अटूट समर्थन व्यक्त किया। विज्ञप्ति में कहा गया कि गरिमापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, डीएसी के सभी सदस्यों ने खड़े होकर कुछ क्षण का मौन रखा और दिवंगत डीजी राकेश पाल के प्रति सम्मान प्रकट किया, जिनकी विरासत निरंतर प्रेरणा देती रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, पढ़ें 'मन की बात' के 118वें एपिसोड की बड़ी बातें
जापान से महाकुंभ नहाने आ रही है 150 लोगों की टोली, 26 जनवरी को गंगा में लगाएंगे डुबकी
सैफ अली खान पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी! पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे
सैफ अली खान पर हमला करने वाले से जुड़ा बड़ा खुलासा, जानें कौन है और कहां का रहने वाला है आरोपी; पुलिस ने बताया सबकुछ
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited